रोहतास में स्कॉर्पियो की लाइट से अनियंत्रित होकर पानी भरे चाट में गिरी ऑल्टो, दो चचेरे भाई की मौत, दो घायल; देर रात बारात से लौट रहे थे सभी

रोहतास जिले के धर्मपुरा ओपी में सड़क दुर्घटना में कार सवार दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए. दोनों मृतक आज से मैट्रिक परीक्षा देने वाले थे. परंतु दोनों बुधवार को दो अन्य रिश्तेदार के साथ बारात चले गए थे. बारात दिनारा प्रखंड के कनियारी गांव गई थी. जहां से चारों ऑल्टो से देर रात दो बजे बारात से लौट रहे थे. तभी बरांव-दिनारा पथ पर ससिरित गांव के पास पड़वा पुल पर विपरीत दिशा से आ रही एक स्कॉर्पियो की तेज लाइट के कारण ऑल्टो चालक संतुलन खो बैठा और ऑल्टो पानी भरे चाट में जा कूदी.

इससे शिवसागर थाना क्षेत्र के भगवालिया गांव निवासी जोगिंदर सिंह का पुत्र अजीत कुमार एवं धर्मेंद्र सिंह पुत्र रोहित कुमार का मौत घटनास्थल पर ही हो गया. अजीत कुमार ही गाड़ी चला रहे थे. वहीं कैमूर के भरकर गांव निवासी अभिषेक कुमार और पुष्पेंद्र कुमार घायल हो गए. घटना की सूचना मिलने पर धर्मपुरा ओपी की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जबकि घायल युवकों को इलाज के लिए नोखा पीएचसी में भर्ती कराया गया.

घायल दोनों युवक ने बताया कि दिनारा की तरफ जा रही स्कॉर्पियो की लाइट इतनी तेज थी की ऑल्टो चालक के कुछ देख नहीं पाया जिसके कारण ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे चाट में पलट गई और पानी में डूब गई. घायल दोनों युवक किसी तरह गेट खोल कर बाहर निकले, जिससे उनकी जान बच गई. इधर, शिवसागर थाना क्षेत्र की सिलारी पंचायत के भगवलिया गांव में मृतक के घर में एक साथ दो बेटों की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

किसान संयुक्त परिवार के मुखिया दोनों मृतकों के बाबा उमेश सिंह हैं. उमेश सिंह के दो बेटे योगेन्द्र सिंह एवं धर्मेन्द्र सिंह हैं. योगेंद्र सिंह के दो बेटे और तीन बेटियां हैं. कुल पांच संतानों में मृतक अजीत चौथे नंबर पर था. जबकि छोटे भाई धर्मेन्द्र सिंह के तीन बेटे हैं. इनमें मृतक रोहित सबसे बड़ा था. धर्मेंद्र और योगेंद्र बेटों की मौत से टूट गए हैं. परिजन उन्हें ढांढस बंधा रहे हैं. परिजनों को घटना की सूचना देर रात तीन बजे मिली. सभी भागे-भागे नोखा पीएचसी पहुंचे. मृतक अजीत और रोहित को आज से शुरू होने वाली मैट्रिक की परीक्षा में शामिल होना था.

मामले में अज्ञात स्कॉर्पियो पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. बताया जा रहा है कि बरांव-दिनारा पथ पर पड़वा मोड़ से आगे कैथी गांव मोड़ के बीच में संवेदक द्वारा नाले पर लगभग 100 मीटर तक सड़क नहीं बनाया गया है. वही मवेशियों के पानी में जाने के कारण सड़क के किनारे थोड़ा सा नाला भी कटा हुआ है. जो दुर्घटनाओं का आमंत्रण भी दे रहा है. यही पर स्कॉर्पियो की लाइट के ऑल्टो चालक नाले पर कटे हुए जगह पर गाड़ी पहुंची तो देख नहीं पाया और गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे चाट में पलट गई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here