रोहतास: हत्या मामले में फरार दो आरोपित डीडीयू से गिरफ्तार, टॉप टेन हत्याकांड अपराधियों के सूची में था शामिल

रोहतास जिले के सूर्यपुरा थानांतर्गत अगरेड खुर्द महादलित हत्याकांड मामले में फरार चल रहे दो आरोपितों को पुलिस ने यूपी से गिरफ्तार की है. दोनों का नाम जिले के टॉप-10 अपराधियों की सूची में शामिल था. थानाध्यक्ष प्रिया कुमारी ने बताया कि 20 मार्च 2022 को थाना क्षेत्र के अगरेड खुर्द में महादलित युवक राजदेव राम की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जिसमें मृतक की पत्नी के बयान पर गाव के ही सात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया था.

मामले में एसपी के निर्देश पर जिला आसूचना ईकाई के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया था. पुलिस की विशेष टीम के द्वारा इस घटना में संलिप्त अभियुक्तों के गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी, लेकिन भय से अपराधकर्मी भागे फिर रहे थे. पुलिस ने गुप्त सूचना पर शुक्रवार को उक्त कांड में शामिल प्राथमिकी अभियुक्त अगरेड खुर्द निवासी राजभूषण पांडेय एवं विकाश पांडेय को पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन पर छापेमारी कर गिरफ्तार कर ली है.

थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार अपराधकर्मियों ने पूछताछ के दौरान उक्त घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार किया है. पूर्व में भी इस कांड के तीन अपराधकर्मी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. थानाध्यक्ष ने बताया कि राजभूषण पांडेय पर सूर्यपुरा थाने में पांच मामले दर्ज हैं.

Ad*
rohtasdistrict:
Related Post