रोहतास: बाइक से शराब ले जा रहे दो युवक धर्मावती नदी में गिरे, एक की घटनास्थल पर ही मौत, दूसरे ने अस्पताल में तोड़ा दम; पुलिस ने बाइक व शराब किया जब्त

रोहतास जिले के कोचस थाना क्षेत्र में सासाराम-चौसा रोड पर बुधवार को बाइक से शराब लेकर जा रहे दो युवकों की धर्मावती नदी पुल में गिरने से मौत हो गई. मामले के जांच में पुलिस में जुट गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि उत्तर प्रदेश की ओर से बोरी से शराब लेकर बाइक सवार दो युवक आ रहे थे. इस दौरान धर्मावती नदी पुल के समीप उनका नियंत्रण खो गया और धर्मावती पुल के नीचे गिर गए.

स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची घटनास्थल पर पहुंची. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को नदी से ग्रामीणों की सहायता से निकाला. घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जिसकी पहचान बक्सर जिला के धनसोई थाना क्षेत्र के खरवनिया गांव का निवासी अरुण कुमार सिंह के रूप में हुई. वहीं, दूसरा युवक दिनारा थाना क्षेत्र के भगवतगंज का निवासी दीपक सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे इलाज के सदर अस्पताल सासाराम ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान ही उसने भी दम तोड़ दिया.

कोचस थानाध्यक्ष अमोद कुमार ने बताया कि सुबह-सुबह ग्रामीणों से सूचना मिली कि धर्मावती नदी के पुल में दो युवक बाइक से गिर गए हैं. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. एक युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई थी, दूसरे को गंभीर हालत में अस्तपाल में दम तोड़ दिया.  पुल पर रेलिंग ना होने के कारण असंतुलित बाइक सीधे नदी में जा गिरी. बताया कि मौके से बाइक और बोरे में रखी अंग्रेजी शराब जब्त की गई है. मामले की जांच की जा रही है.

rohtasdistrict:
Related Post