रोहतास: लोडेड पिस्टल के साथ दो सुपारी किलर गिरफ्तार

बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार में पुलिस ने मंगलवार को दो सुपारी किलर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से दो लोडेड पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस, एक चाकू और तीन मोबाइल बरामद की है. गिरफ्तार सुपारी किलर किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे. पुलिस के मुताबिक कड़ाई से पूछताछ में गिरफ्तार अपराधियों ने 31 मई को पशु चिकित्सक गोलीकांड में अपना-अपना संलिप्ता स्वीकार किया है.

एसपी आशीष भारती ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि बिक्रमगंज बाजार में कुछ आपराधकर्मी आग्नेयास्त्र के साथ घूम रहे है तथा ए किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में है. अपराधकर्मियों की त्वरित गिरफ्तारी के लिए प्रशिक्षु डीएसपी सह बिक्रमगंज थानाध्यक्ष खुर्शीद आलम के नेतृत्व में बाजार में घेराबंदी कर छापेमारी किया गया, जहां से सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के ढोढनडीह निवासी वीर बहादुर सिंह व गुड्डू कुमार को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधकर्मियों के पास से दो लोडेड पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस, एक चाकू और तीन मोबाइल बरामद किया गया है.

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधकर्मियों से कड़ाई से पूछताछ करने पर नटवार थाना कांड संख्या 33/21 में अपना-अपना संलिप्ता स्वीकार किया है. एसपी ने बताया कि दोनों अपराधकर्मियों द्वारा यह भी स्वीकार किया गया है पैसा लेकर सुपारी किलर का काम करते है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के निशानदेही पर गिरोह में शामिल अन्य अपराधकर्मियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी किया जा रहा है.

विदित हो कि 31 मई को मवेशी का उपचार करने जा रहे नटवार थाना क्षेत्र के कुसुम्भरा गांव के पशु चिकित्सक डॉक्टर नितीश कुमार को अज्ञात अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मार दी थी. जिसमें एक गोली उनके बाएं हाथ दूसरा छाती और तीसरा माथे पर लगी थी. घटना के बाद आस-पास के ग्रामीणों ने बिक्रमगंज करुणा अस्पताल पहुंचाया. जहां उनका इलाज कराया गया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here