रोहतास जिले के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के पटेल नगर में आपसी विवाद में हुए गोलीबारी में एक घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची बिक्रमगंज पुलिस ने रविवार को शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम में भेज दिया है. मृतक की पहचान पटेल नगर निवासी पल्टू खरवार का के पुत्र पहाड़ सिंह खरवार के रुप में हुई है. मृतक युवक शनिवार को दोपहर में घायल अवस्था में पटेल नगर के पास के बगीचे में मिला था.
सूचना पर पहुंचे परिजन एवं पुलिस द्वारा उक घायल को एक निजी अस्पताल में ले जाया गया था. जहां पर गंभीर हालत देख उसे रेफर कर दिया गया था. एनएमसीएच में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक के पिता के आवेदन पर अज्ञात पर प्राथमिकी की गई है. पुलिस के मुताबिक, युवक मोहल्ले में अपने कुछ अन्य दोस्तों के साथ बगीचा में गांजा आदि पीने गया था. संभवतः उसी विवाद में गोली मारकर उसकी हत्या की गई है. मामले की जांच की जा रही है.
वहीं, डेहरी नगर थाना क्षेत्र के एनएच दो पर गैमन पुल के समीप शनिवार की रात एक युवक की वाहन से ठोकर मार गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया. जिसके मौत इलाज के दौरान हो गई. मृतक युवक औरंगाबाद के बारुण थाना क्षेत्र के पंडित बिगहा गांव निवासी 27 वर्षीय राकेश कुमार उर्फ अनुज यादव बताया जाता है. पुलिस इस घटना को जहां गाड़ी से कुचलकर हुई मौत बता रही है, जबकि मृतक के भाई ने नगर थाना में हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है. घटना के बाद भाग रहे बोलेरो सवार दो लोगों स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उन दोनों के पास से पुलिस ने लोडेड पिस्टल, दो मैगजीन व चार कारतूस बरामद किया गया है.
पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के भाई मनीष यादव ने बताया कि मृतक अनुज यादव अपने गांव पंडित बिगहा से डेहरी स्थित अपने दीदी के घर डिहरी जा रहा था. इसी क्रम में डेहरी नगर थाना क्षेत्र के जवाहर सेतू पुल के समीप बोलेरो सवार अपराधियों ने पहले इसके बाइक में पीछे से टक्कर मार दी और उसके बाद अनुज यादव के सिर में गोली मार दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. उन्होंने बताया कि गांव के ही एक युवक के साथ मृतक राकेश यादव उर्फ अनुज यादव की आपसी रंजिश थी, जिसके कारण इस घटना को अंजाम दिया गया है.
मामले में डेहरी एसडीपीओ विनीता सिन्हा ने बताया कि शनिवार की रात करीब 8 बजे सूचना मिली कि गैमन पुल पर एक बाइक सवार बारुण थाना क्षेत्र के पंडित बिगहा निवासी 28 वर्षीय युवक राकेश कुमार उर्फ अनुज कुमार को बोलेरो गाड़ी के द्वारा धक्का मार दिया गया, जिसमें वह काफी जख्मी हो गया था. सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के क्रम में घटना कारित करने वाले बोलेरो गाड़ी को पकड़ लिया गया. जिसमें औरंगाबाद के बारुण थाना क्षेत्र की दिग्धी निवासी 20 वर्षीय अंकित कुमार एवं 20 वर्षीय हेमंत कुमार उर्फ सोनल सवार था. अंकित कुमार के पास से एक मैगजीन जिसमें दो जिन्दा गोली लोड थी तथा हेंमत कुमार के सीट के नीचे से एक लोडेड पिस्टल जिसके मैगजीन में दो जिन्दा गोली बरामद हुई. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करते हुए हथियार व कारतूस को जप्त कर लिया.
एसडीपीओ ने बताया कि इलाज के क्रम जख्मी युवक की जमुहार अस्पताल में मौत हो गयी. मृतक के परिजन द्वारा मृत्यु को लेकर हत्या का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया गया, जिसके आलोक में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मामले में दो व्यक्तियों के अतिरिक्त अन्य लोगों को भी नामजद किया गया है. एसडीपीओ ने बताया कि पकड़ाये दोनों व्यक्तियों द्वारा इस कांड में संलिप्तता स्वीकार की गयी हैं. दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.