रोहतास में केन्द्रीय मंत्री जीतन राम मांझी बोले- ढाई हजार करोड़ से बनेगा टेक्नोलॉजी सेंटर

रोहतास पहुंचे केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा है कि भूमिहीन किसानों को पर्चा वितरण के साथ उन्हें जमीन पर दखल कब्जा दिलाएं. वे डीएम नवीन कुमार से चर्चा कर रहे थे. डीएम से कहा कि रोहतास जिले में 20 एकड़ जमीन उपलब्ध कराएं. जहां 2500 करोड़ रुपए की लागत से टेक्नोलॉजी सेंटर का निर्माण किया जाएगा. कहा इस टेक्नोलॉजी सेंटर में 500-600 कर्मी काम करेंगे. यहां कौशल विकास का काम किया जाएगा. इससे यहां रोजगार सृजन होगा. डीएम ने केंद्रीय मंत्री से आग्रह किया है कि इस जिले में अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के लिए एकलव्य सेंटर और स्किल हब बनाए जाने की आवश्यकता है.

चर्चा के दौरान डीएम ने डीएम ने बताया कि जिले में 100 फीसदी राशन कार्ड बनाने को लेकर जिला प्रशासन लगातार काम कर रहा है और जल्द ही इस लक्ष्य को प्राप्त कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि अभियान बसेरा 2 के तहत पूरे जिले भर में एक दिन में ऐतिहासिक 2500 से अधिक भूमिहीन परिवारों को बंदोबस्ती पर्चा वितरित किया गया है. उन्होंने मंत्री को बताया कि जिले के दलित-महादलित टोलों में बेहतर शिक्षा व रोजगार के लिए युवाओं का चयन कर उन्हें प्रशिक्षण देने का काम किया जा रहा है. टोलों में वर्कशेड, सामुदायिक भवन, बिजली, पानी आदि की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. डीएम ने बताया कि यहां 14 स्टार्टअप शुरू किए गए हैं. यह जिला पीएम विश्वकर्मा में पूरे राज्य भर में नंबर एक पर है.

Ad*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here