शिक्षा विभाग बिहार के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के निर्देश पर रोहतास जिले में सभी विद्यालयों की जांच करने जिले से लेकर प्रखंड स्तर के अधिकारी पहुंचे. सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक विभिन्न स्कूलों की जांच की गई. जहां शिक्षकों व छात्रों की उपस्थिति, मध्याह्न भोजन, विद्यालय में पठन-पाठन, साफ-सफाई सहित अन्य सुविधाओं की जांच की गई.
इधर, जांच के दौरान पटना में आयोजित धरना में शामिल चार शिक्षकों पर गाज गिरी है. इनके निलंबन की कार्रवाई हो सकती है. विदित हो कि मांगों को ले पटना में 11 जुलाई को नियोजित शिक्षकों ने प्रदर्शन किया था. जिसमें जिले की प्राथमिक, मध्य व उच्च विद्यालयों से लगभग 1500 से ज्यादा शिक्षक शामिल हुए थे.