मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने वीसी के माध्यम से डीएम व एसपी के साथ की बैठक, रोहतास में बूथ स्तर पर सक्रिय टीम का गठन कर मतदाताओं को किया जा रहा जागरूक

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार की अध्यक्षता में शनिवार को सभी जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के साथ लोकसभा चुनाव के तैयारी के संबंध में एक विस्तृत समीक्षा बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गई. इसमें राज्य पर निर्वाचन विभाग के विभिन्न पदाधिकारी गण तथा जिलों में जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के साथ अन्य पदाधिकारी ने भाग लिया.

रोहतास जिले में जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी नवीन कुमार के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार, डीडीसी, अपर समाहर्ता विशेष कार्यक्रम, अपर समाहर्ता सह अपर दंडाधिकारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, विभिन्न विभागों के विभागीय की पदाधिकारी सम्मिलित रहे. 

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा विभिन्न जिलों में निष्पक्ष एवं भय मुक्त वातावरण में किये जाने हेतु मतदान के तैयारी की समीक्षा की गई. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा लोकसभा आम चुनाव 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्थानीय स्तरों पर कर्मियों के टीम गठित करने तथा नियमित रूप से जागरूकता कार्यक्रम चलाने का निर्देश दिया गया. सभी को आम मतदाताओं से लोकतंत्र में मतदान के महत्व और उनकी भागीदारी के संबंध में प्रेरित करने हेतु योजना बंद्ध कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया. समीक्षा में यह बताया गया कि सभी जगह पर सही समय पर मतदान पर्ची वितरित की जाएगी. सभी मतदान केंद्र पर मतदाताओं के लिए मूलभूत आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता की समीक्षा की गई और निर्देशित किया गया कि पीने का पानी, विद्युत, शौचालय इत्यादि का प्रबंध अति शीघ्र कर लेने का निर्देश दिया गया.

जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी रोहतास द्वारा इस संबंध में रोहतास जिले में की गई व्यवस्थाओं के आंकड़ों को प्रस्तुत किया गया. कुछ मतदान केन्द्रों पर अतिरिक्त सुविधाओं का प्रबंध किया जा रहा है, इस संबंध में जानकारी दी गई. बूथ स्तर पर रोहतास जिले द्वारा सक्रिय टीम का गठन कर जागरूकता के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. इस संबंध में निर्वाचन विभाग बिहार के द्वारा सराहना की गई और अन्य जिलों द्वारा भी इसे अपनाये जाने का संकल्प व्यक्त किया गया.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी तथा पुलिस विभाग के वरीय पदाधिकारी द्वारा प्रत्येक जिले में सतत चेकिंग एवं निगरानी तथा धनबल के प्रयोग रोके जाने के संबंध में लगातार छापेमारी का निर्देश दिया गया. मतदान के दिन में यातायात का सुचारु प्रबंधन करने का निर्देश दिया गया तथा पोलिंग पार्टी के निर्वाध आवागमन को सुनिश्चित करने के लिए पहले से यातायात कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिया गया है. इस बार के निर्वाचन में बड़ी संख्या में मोटरसाइकिल का भी प्रबंध किया जाएगा. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सभी पुलिस अधीक्षक और पुलिस पदाधिकारी से पुलिस बल के प्रतिनिधि का डेप्लॉयमेंट प्लान तुरंत तैयार कर लेने का निर्देश दिया गया. इस बार के निर्वाचन में चौकीदारों का भी सहयोग दिया जाएगा.

निर्वाचन विभाग के द्वारा वेब कास्टिंग के संबंध में सभी जिलों को विभाग की कार्य योजना बताई गई और सेक्टर मजिस्ट्रेट के द्वारा कैमरे के सही तरीके से अधिष्टापन किए जाने की, जांच कराए जाने का निर्देश किया दिया गया है. अर्ध सैनिक बलों के प्रतिनियुक्ति और आवसान तथा उनके मूलभूत सुविधाओं के लिए विभिन्न जिलों द्वारा की गई तैयारी के भी समीक्षा की गई. शराब, नशीले पदार्थ, अवैध हथियार और अपराधी तत्वों की धर पकड़ के लिए लगातार अभियान चलाए जाने का निर्देश भी दिया गया है. आगामी चरणों की निर्वाचन में मतदान को पूर्णतः शांतिपूर्ण और उत्सव के माहौल में संपादित कराये जाने के लिए विभिन्न जिलों को अपनी मुकम्मल तैयारी के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए.

rohtasdistrict:
Related Post