रोहतास के 129 पंचायतों में होगा कचरा प्रबंधन का कार्य, हर वार्ड में एक-एक स्वच्छता कर्मी की होगा चयन

रोहतास के डीएम धर्मेंद्र कुमार ने शनिवार को कलेक्ट्रेट में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक की. जिसमें जिले के पंचायतों में स्वच्छता अभियान 2023-24 को ले कई निर्णय लिए गए. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में जिले के 129 पंचायतों मे ठोस एवं तरल अपषिष्ट प्रबंधन का कार्य किया जाएगा.

इसके लिए सभी 129 पंचायतों मे एक-एक स्वच्छता पर्यवेक्षक तथा प्रत्येक वार्ड में एक-एक स्वच्छता कर्मी का चयन किया जाएगा. साथ ही वित्तीय वर्ष 2021-22 और 2022-23 मे बने माॅडल गाॅव का वेरिफिकेशन चार सदस्यीय टीम बनाकर किया जाएगा. पंचायतों में अपषिष्ट प्रसंस्करण इकाई का निर्माण 15वें वित आयोग एवं षष्ठम वित्त आयोग के तहत उपलब्ध निधि से किया जायेगा.

तरल अपषिष्ठ प्रबंधन का निपटान हेतु कम्यूनिटी शाॅकपिट, जंक्शन चैंबर, आउटलेट चैंबर का निर्माण किया जाएगा. घर-घर से कचरा संग्रह के लिए यूजर चार्ज लेने का निर्देश दिया गया. बैठक में प्रखंड करगहर एवं चेनारी मे कार्यरत डीआरपी संसाधन सेवी का वित्तीय वर्ष 2023-24 का मानदेय भुगतान की स्वीकृति दी गई. बैठक मे डीडीसी शेखर आनंद, सिविल सर्जन डाॅ. केएन तिवारी, डीपीओ मनरेगा, डीसी अखिलेश कुमार, प्रभारी नगर आयुक्त एवं डीपीएम जीविका मौजूद थे.

Ad.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here