रोहतास में मौसम ने बदली करवट, नौहट्टा में 46.2 एमएम हुई वर्षा; महादेव खोह झरने की लौटी रौनक

रोहतास में गुरुवार को मानसून का प्रभाव देखने को मिला है. जिले के अधिकांश भागों में दिनभर बादल छाए रहे. मैदानी इलाकों में कही हल्की वर्षा हुई, तो कही तेज. रोहतास व नौहट्टा प्रखंड क्षेत्र में बुधवार की रात से ही पहाड़ तथा गांवों में झमाझम बारिश हो रही है. पहाड़ पर कुछ अधिक बारिश है. जिससे पहाड़ी नदियों के पानी गांव के खेतों में पसर गया है. बारिश से गांव के लोगों में काफी खुशी है.

मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में जिले के नौहट्टा में सबसे अधिक 46.2 एमएम बारिश हुई. इसका प्रभाव क्षेत्र के झरने में भी दिखने को मिला. नौहट्टा के पहाड़ी में श्तित महादेव खोह के झरने में आज महीनों बाद पानी लौटा है.

उल्लेखनीय है कि नौहट्टा प्रखंड के बौलिया से दक्षिण दिशा में कैमूर पहाड़ी के तलहटी में स्थित महादेव खोह झरना स्थानीय लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र है. झरना के समीप ही भगवान शिव का मंदिर है. स्थानीय लोग व पर्यटक कैमूर पहाड़ी के अन्य झरनों में पानी के प्रवाह का इंतजार लोग कर रहे हैं. उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों में अच्छी बारिश होती है तो एक-एक कर सभी प्राकृतिक झरनों में पानी लौटेगा.

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post