रोहतास में मौसम ने बदला मिजाज, वज्रपात से किशोरी की मौत, दो युवक झुलसे

रोहतास जिले के कई हिस्सों में गुरुवार को हुई बारिश और वज्रपात से मौसम का मिजाज बदला है। जिले के कई इलाकों में तेज आंधी-पानी की वजह से कई पेड़ गिरे, तो कई इलाकों में बिजली के पोल व तार क्षतिग्रस्त होने से बिजली गायब है।

इधर, रोहतास थाना क्षेत्र के कैमूर पहाड़ी पर रोहतासगढ़ व बभनतलाव गांव के बीच जंगल में वज्रपात से 12 वर्षीय चांदनी कुमारी की मौत हो गयी। बताया जाता है कि गिट्टी तोड़ने के लिए घर से कुछ दूरी पर जंगल में अपने साथियों के साथ किशोरी जा रही थी। अपने साथियों से 50 मीटर की दूरी पर थी कि अचानक गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरी। जिससे घटनास्थल पर ही चांदनी की मौत हो गई।

राजपुर थाना क्षेत्र के मंगरवलिया गांव के बधार में आकाशीय बिजली गिरने से दो युवक बुरी तरह झुलस गए। परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल सासाराम रेफर किया गया है।

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post