रोहतास: चार दिन के अंदर मृतक के आश्रित को मिला 4.12 लाख का चेक, नाली के स्लैब के विवाद में हुई थी हत्या

रोहतास जिले के सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के अगरेड खुर्द गांव में पिछले दिनों हुई गोलीबारी की घटना में मारे गए व्यक्ति के परिवार को चार दिन बाद ही चार लाख 12 हजार 500 रूपये का चेक दिया गया. जबकि गोलीबारी की घटना में जख्मी को भी एक लाख का मुआवजा दिया गया.

जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार ने प्रेस बयान जारी कर बताया है कि बीते 20 मार्च को सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के अगरेड खुर्द गांव में गोलीबारी की घटना हुई थी. जिसमें एक व्यक्ति राजू पासवान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी, जबकि संतोष पासवान को गोली मारकर घायल कर दिया गया था.

जिस क्रम में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार) अधिनियम के अंतर्गत जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने गुरुवार को अपने कार्यालय कक्ष में मृतक की पत्नी इन्दू देवी को 4 लाख 12 हजार 500 रूपये का चेक अनुदान स्वरूप मुआवजा राशि प्रदान किया. इसके अलावे घायल व्यक्ति संतोष पासवान को एक लाख रूपये का चेक डीआरडीए के द्वारा प्रदान किया गया.

ज्ञात हो जिले के सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के अगरेड खुर्द गांव में गत रविवार को नाली का स्लैब टूटने को लेकर उत्पन्न विवाद में दबंगों ने गोली मारकर राजदेव पासवान की हत्या कर दी थी, जबकि संतोष पासवान गोली लगने से घायल हो गया था. घटना के बारे में बताया जाता है कि गांव में बनी नाली के ऊपर रखा हुआ स्लैब टूट गया था. गांव के ही नीबू राम द्वारा पूछा गया कि स्लैब कैसे टूटा, इसी बात पर गांव के ही राज भूषण पांडेय के साथ कहासुनी हुई थी.

इसके बाद गत रविवार की सुबह पुनः उक्त विवाद को लेकर राज भूषण पांडेय एवं परिवार के अन्य सदस्य नीबू राम को पकड़कर पीटने लगे. इस बीच बचाव करने पहुंचे राजदेव पासवान को दबंगों ने गोली मार दी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. एक गोली संतोष पासवान के पैर में लगी, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here