रोहतास: सुसाइड नोट लिखकर महिला ने की खुदकुशी

रोहतास जिले के अमझोर थाना के बसडिहा गाँव में एक विवाहिता ने अपने ही ससुराल में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पिछले साल मई महीने में मृतिका सूर्यकांति की शादी अमित कुमार से हुई थी. शादी के बाद पति अमित अपनी पत्नी को ससुराल में छोड़कर रोजगार के लिए पुणे चला गया था. इसके बाद पत्नी सूर्यकांति डिप्रेशन में चली गई थी.

मृतक के भाई ने बताया कि कई बार ससुराल के लोगों द्वारा प्रताड़ना की शिकायत मिल रही थी. इसके लिए लगातार ससुराल पक्ष को सचेत भी किया जा रहा था. लेकिन अचानक सूचना मिली कि सूर्यकांति ने अपने ही कमरे में फांसी लगा ली. मृतक ने यह गंभीर कदम उठाने से पहले एक सुसाइड नोट छोड़ा है.

जिसमें अपनी खुदकुशी के लिए अपने पति तथा ससुराल सहित अन्य लोगों को जिम्मेदार बताते हुए खुदकुशी की बात लिखी है. फिलहाल घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के सुसाइड नोट को अपने कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया है. मामले में पुलिस जांच कर रही है.

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post