रोहतास: साइबर ठगी की शिकार हुई महिला जज, तीन बार में उड़ा लिए 15.34 लाख रुपए

रोहतास जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां साईबर हैकरों ने जिला व्यवहार न्यायालय की प्रथम श्रेणी न्यायिक दण्डाधिकारी हिमशिखा मिश्रा के बैंक एकाउंट से कुल 153499 रुपये की निकासी की है. हैकरों ने जज के एसबीआई के खाता से तीन बार में 99999, 15000 व 38500 रुपए की निकासी की. मामला सामने आने के बाद है कोई हैरत में है.

ठगी के बाद सासाराम नगर थाना में कल यानी गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. दर्ज मामले में जज अपने लोन की लिमिट बढ़ाने के लिए अपना जरूरी कागजात बैंक में जमा की थी. जिसके बाद उनके एकाउंट में हैकरों ने सेंध लगाते हुए उक्त रुपयों की निकासी कर ली है.

रोहतास पुलिस के साइबर सेल ने मामले की जांच शुरू कर दी है. गौरतलब है कि पिछले दिनों बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी के साथ 90 हज़ार रुपये की ठगी का मामला सामने आया था. इसके बाद आमिर सुबहानी ने तुरंत आर्थिक अपराध कोषांग (इओयू) के एडीजी नैयर हसनैन को सूचना दी थी. बाद में अपराधी पकड़ा गया और उसने ठगे हुए पैसे भी वापस किए थे.

rohtasdistrict:
Related Post