नोखा: देसी कट्टा व कारतूस के साथ तीन बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रोहतास जिले के नोखा थाना क्षेत्र के बाजार समिति मोड़ के पास गुरुवार को पुलिस ने एक बाइक पर तीन बदमाशों को एक कट्टा और एक कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी आशीष भारती ने बताया कि गुप्त सूचना पर नोखा थाना क्षेत्र के बाजार समिति के पास अपराध नियंत्रण को लेकर के बाइक जांच की जा रही थी.

इस दौरान बाइक मोबाइल गश्ती दल द्वारा वाहन जांच के दौरान संदिग्ध निशाने पर एक बाइक पर तीन युवक को पकड़ा गया. तीनों को तलाशी ली गई तो उनके पास एक कट्टा, एक कारतूस एवं तीन मोबाइल बरामद किया गया. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो पता चला कि वे किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए उक्त स्थान पर आये थे, जहां अपने साथियों के साथ मिलकर घटना कारित करने की योजना बनाई थी. जिसे पुलिस ने विफल कर दिया.

एसपी ने बताया कि तीनों को जेल भेज दिया गया. गिरफ्तार युवकों में डुमरा गांव के वीर बहादुर साह, गोपालपुर गांव के डब्लू कुमार गुप्ता एवं अमित कुमार पटेल शामिल है. बताया कि तीनों की अपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है.

rohtasdistrict:
Related Post