रोहतास में किसान के घर में भीषण चोरी, सो रहे परिवार को कमरे में बंद कर दूसरे कमरों से नगदी और गहने उड़ा ले गए चोर

रोहतास जिले के नोखा थाना क्षेत्र के श्रीखिंडा गांव में शनिवार देर रात चोरों ने एक किसान के घर को अपना निशाना बनाया. परिवार के सदस्य जिन कमरों में परिवार के सदस्य सोए थे, उन सभी कमरों को चोरों ने बाहर से बंद कर दिया. लेकिन उन्हें इसकी भनक तक नहीं लगी. चोर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. घर से पांच लाख से अधिक के गहने और नगद चुराया गया है.

चोरी की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग उनके घर के बाहर जमा हो गए. वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है. पीड़ित किसान उपेंद्र सिंह ने बताया कि चोर पेड़ के सहारे घर में देर रात घुस आए. इसके बाद जिन कमरों में परिवार के सदस्य सोए थे, उन सभी कमरों को बाहर से बंद कर दिया. इसके बाद खाली कमरों के आलमारी आदि तोड़कर सारा सामान लेकर फरार हो गए.

चोर अपने साथ एक दर्जन से अधिक बक्से व अटैची आदि भी ले गए. चोरों ने भारी बक्सा व अटैची को तोड़कर खेत में फेंक दिया और उसमें रखे गहने साथ लेते गए. चोरी गए गहनों की कीमत 5 लाख से अधिक बताया जा रहा है. इसके अलावे चोर नगद भी ले गए है. कहा कि सुबह जब घरवाले उठे तो सबके कमरे बाहर से बंद थे, किसी तरह बाहर निकले तो देखा कि पीछे का दरवाजा खुला हुआ है और घर का सामान गायब है.

तब खेत की तरफ गए तो देखा कि दो जगहों पर बक्सा व अटैची फेंके हुए है और कपड़े बिखरे हुए है. बताते हैं कि किसान के एक भाई रिटायर्ड शिक्षक है. पुलिस ने मामले में अज्ञात चोरों पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. घटना को ले इलाके में अक्रोश है. ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में आए दिन चोरी की घटनाएं घट रही है, लेकिन पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here