रोहतास जिले के नोखा थाना क्षेत्र के जखनी पुल के समीप गुरुवार की शाम ऑटो एवं पिकअप की भीषण टक्कर में दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि पांच लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया है. वहीं घायलों को इलाज के लिए सासाराम भेजा गया है. घटना में ऑटो और पिकअप के परखच्चे उड़ गए.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि सासाराम से नोखा के तरफ जा रही सवारियों से भरी ऑटो जखनी नहर पुल के समीप पिकअप से आमने-सामने टकरा गई. घटनास्थल पर ही ऑटो सवार पेनार गांव निवासी अनिल कुमार की पत्नी 53 वर्षीय मंजू देवी एवं इनके रिश्तेदारी मामा यहां आई 15 वर्षीय खुशी कुमारी की मौत हो गई. वहीं घायलों में गोपालपुर गांव निवासी पप्पू साह, गोसाईपुर गांव निवासी अजीत कुमार, गोसाईपुर गांव के ही सत्येंद्र सिंह, नोखा निवासी उषा देवी एवं नोखा के ही शशिकांत शामिल हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल सासाराम ले जाया गया है. जिसमें से पप्पू साह की चिंताजनक स्थिति बनी हुई है.
बताते हैं कि सूचना मिलते ही स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए ऑटो से निकाला. ग्रामीणों ने भाग रहे पिकअप चालक को भी पकड़ लिया. ग्रामीणों की सूचना पर 112 की पुलिस पहंची, लेकिन हिरासत में लेने के दौरान पिकअप चालक भाग निकला. जिससे लोग आक्रोशित हो गए और 112 नंबर की पुलिस के साथ झड़प करने लगे. पुलिस पर अपना गुस्सा निकालने लगे. जिससे मौके से 112 की पुलिस वहां से भाग खड़े हुए. इसकी सूचना मिलने के बाद नोखा थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस को सूचना दी गई. सभी घायलों को सदर अस्पताल सासाराम ले जाया गया, जहां डॉक्टर द्वारा दो को मृत घोषित कर दिया गया. थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकर ने बताया कि दो की मौत हुई है. ऑटो एवं पिकअप को जप्त कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.