रोहतास: अब निजी शिक्षण संस्थानों में भी सुनाई देगी एनसीसी कैडेट्स की कदमताल, स्कूल को ऐसे करना होगा आवेदन

एनसीसी (नेशनल कैडेट कोर) का प्रशिक्षण अब केवल परिषदीय व सरकारी कॉलेजों के छात्रों तक ही सीमित नहीं रहेगा. निजी शिक्षण संस्थानों के भी छात्र अब इसका लाभ ले सकेंगे. इसके लिए केंद्र सरकार की तरफ से एफएसएफएस (फुली सेल्फ फाइनेंस स्कीम) शुरू की गई है. यह योजना उन स्कूलों के लिए उपलब्ध है, जिनमें सातवीं एवं उससे उपर कक्षा में पढ़ने वाले 13 वर्ष से अधिक आयु के छात्र-छात्राएँ है. इस योजना से बिहार के युवा छात्रों-छात्राओं को अपने स्कूलों में ड्रिल, हथियार प्रशिक्षण बाधा प्रशिक्षण, मानचित्र वाचना, आपदा प्रबंधन आदि जैसे एनसीसी प्रशिक्षण करने का अवसर मिलेगा. इससे छात्रों-छात्राओं में गर्व, राष्ट्रवादी उत्साह और अनुशासन की भावना भी जागृत होगी और परिणामस्वरूप सर्वागीण विकास होगा.

रोहतास व कैमूर जिले के इक्छुक स्कूल अपने यहां एनसीसी शुरू कराने के लिए 42 बिहार बटालियन एनसीसी,सासाराम (एनसीसी लाईन्स, प्रखंड कार्यालय के प्रांगण में, फजलगंज, सासाराम) में आवेदन करना होगा. यह योजना पूरी तरह से सेल्फ फाइनेंस पर आधारित है. मतलब कैडेट्स का प्रशिक्षण व वर्दी से लेकर उनके खाने-पीने से संबंधित सभी व्यवस्था संस्थान द्वारा कराई जाएगी. साथ प्रशिक्षण के लिए जरूरी अधिकारियों व कर्मचारियों को अपने खर्चे पर रोजगार देगा. स्कूल के अनुदेशक सीओ की निगरानी में कैडेटों को सभी प्रशिक्षण देंगें. एनसीसी बटालियन मार्गदर्शन और प्रशिक्षण प्रदान करेगी. और सैन्य प्रशिक्षण जैसे फायरिंग, शिविर, ए प्रमाण पत्र परीक्षा आदि का संचालन भी करेगी. पूरी तरह से सेल्फ फाइनेंस स्कीम का मतलब है कि स्कूल फायरिंग और कैम्पों के संचालन छोड़कर कैडेटस के प्रशिक्षण का सारा खर्च वहन करेगा.

जिन संस्थानों के पास हाई स्कूलों में एक इकाई है और प्रतीक्षा सूची में है, उन्हें नियमित आवंटन के लिए अपनी बरिष्ठता को बनाये रखते हुए एफएसएफएस के तहत स्कूलों के लिए एनसीसी भी आंवटित की जा सकती है. प्रक्रिया और आवेदन पत्रों का विवरण सासाराम स्थित निकटतम इकाई या एनसीसी समूह मुख्यालय गया से प्राप्त किया जा सकता है. रोहतास एवं कैमूर जिले में स्थित स्कूलों के लिए संपर्क व्यक्ति 42 बिहार बटालियन एनसीसी सासाराम के कमाडिंग ऑफिसर कर्नल संदीप भाटिया एवं एडम ऑफिसर ले. कर्नल बीएस चौधरी हैं. जिनसे कार्यालय में या मोबाइल नंबर 8003580036 एवं 8226884593 पर संपर्क किया जा सकता है. यह योजना अधिक से अधिक स्कूलों व कॉलेजों के छात्रों को एनसीसी से जोड़ने के लिए लागू की गई हैं. छात्र जहां किताबों का ज्ञान हासिल करते हैं, अब एनसीसी से शारीरिक मजबूती भी हासिल कर सकेंगे.

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post