रोहतास में गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर जवानों ने किया परेड की रिहर्सल

फजलगंज स्टेडियम में परेड रिहर्सल करते पुलिस के जवान

72वें गणतंत्र दिवस को ले विभिन्न सरकारी, गैर सरकारी कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. शनिवार को सासाराम के फजलगंज स्टेडियम एवं डेहरी के बीएमपी टू में हुई रिहर्सल में बड़ी संख्या में जवानों ने परेड का पूर्वाभ्यास किया.

Ad.

सासाराम फजलगंज स्टेडियम में हो रहे परेड रिहर्सल में पुलिस के जवान एवं एनसीसी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. ताकि अपना बेहतर प्रदर्शन सके एवं गणतंत्र दिवस के मौके पर तिरंगे को सलामी देने में कोई त्रुटि नहीं हो. डेहरी के बिहार सैन्य पुलिस टू परिसर में कमांडो व जवानों ने भी शनिवार सुबह पूर्वाभ्यास किया.

वहीं शैक्षणिक संस्थानों में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. मैदान की साफ-सफाई चल रही है. हालांकि स्‍कूलों में एहतियातों का पालन करना पड़ेगा. ध्‍वजारोहण के अलावा कोई भी कार्यक्रम नहीं किए जाने की हिदायत दी गई है. लंबे समय बाद स्‍कूलों की रौनक लौटी है तो छात्र-छात्राओं में भी काफी उत्‍साह है. वे इस राष्‍ट्रपर्व को उत्‍साहपूर्वक मनाने की तैयारी में हैं. हालां‍कि अभी कोरोना को देखते हुए शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक संस्थानों में सादे समारोह में गाइडलाइन के अनुरूप ही गणतंत्र दिवस मनाने का निर्देश दिया है. विद्यालयों में केवल ध्वजारोहण का कार्यक्रम किया जाएगा. कोविड के खतरों को देखते हुए शैक्षणिक संस्थानों में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा. इस समय स्‍कूलों में 9 से 12 तक की कक्षाओं का ही संचालन हो रहा है. इस कारण छोटे बच्‍चों के आने पर अभी भी रोक है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here