रोहतास में मार्च माह में चले विशेष अभियान में 421 गिरफ्तार

रोहतास एसपी आशीष भारती

रोहतास जिले में फरार अपराधियों, वारंटियों  और शराब तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान मार्च महीने में रोहतास पुलिस ने 421 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. जिसमें 412 अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया. एसपी आशीष भारती ने बताया कि गिरफ्तार कर जेल भेजे गए लोगों में उग्रवादी, अपराधी, फरारी व वारंटी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि पूरे जिले में हत्या, शराब एवं अन्य गंभीर कांडों के फरार/वांछित अपराधियों के विरुद्ध विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.

एसपी ने बताया कि अपराधियों के पास से सात अवैध आग्नेयास्त्र, 19 कारतूस व एक मैगजीन बटामद किया गया है. विशेष अभियान के दौरान 176 वारंट का निष्पादन किया गया है. वहीं 26 कुर्की वारंट का भी निष्पादन किया गया. उन्होंने बताया कि शराब तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कई अवैध शराब की भट्ठी को ध्वस्त किया गया. इस दौरान 4004 लीटर देसी व महुआ शराब व 4318 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की गई. एसपी ने बताया कि यातायात नियमों को पालन को ले चलाए जा रहे चेकिंग अभियान में चार लाख 35 हजार रूपये जुर्माना वसूला गया. वहीं कोरोना से बचाव को ले मास्क चेकिंग अभियान 7550 रूपये वसूला गया. जबकि 90 हजार 810 रूपये नकद बरामद किया गया है.

उन्होंने बताया कि शराब तस्करों व वाहन से अवैध कारोबार के आरोप में 25 बाइक, आठ कार, छह ट्रक, तीन बोलेरो, तीन पिकअप, 149 बालू लदा ट्रैक्टर-ट्रक व 23 मोबाइल बरामद किया गया है. इसके अलावा तीन शराब पैकिंग मशीन, दो लैपटॉप, एक सिलेंडर, तीन लेंस जब्त किया गया है. एसपी ने कहा कि जिले में अपराध नियन्त्रण को ले लगातार कैमूर पहाड़ी से लेकर मैदानी इलाके में विशेष धरपकड़ अभियान के अलावे रोको टोको अभियान चलाया जा रहा है.

Ad.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here