रोहतास: चोरी के 21 मोबाइल बरामद, चोर, मोबाइल का हुलिया बदलकर बेचने वाला व मोबाइल खरीदने वाला गिरफ्तार

रोहतास पुलिस ने मोबाईल चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने तिलौथू थाना क्षेत्र से गिरोह के चार सदस्यों को 21 चोरी की मोबाइल, 10 कवर एवं एक पैनासोनिक वीडियो कैमरा के साथ गिरफ्तार किया है. इस संबंध में एसपी आशीष भारती ने बताया कि 11 अक्टूबर की देर रात इंद्रपुरी थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव के एक घर से दो मोबाइल व अन्य सामान की चोरी हुई थी इस मामले में जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया था. उन्होंने बताया कि तकनीकी आधार पर उक्त टीम ने तिलौथू बाजार से मुकेश कुमार को चोरी किए गए मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया.

गिरफ्तार मुकेश कुमार ने बताया कि उक्त मोबाईल 14 अक्टूबर को तीन हजार रूपया में तिलौथू बाजार स्थित प्रभाकर मोबाईल नामक दुकान से खरीदे थे. उसके निशानदेही पर प्रभाकर मोबाइल संचालक प्रभाकर कुमार को गिरफ्तार किया गया. प्रभाकर कुमार ने बताया कि उसके दुकान में अंगद कुमार उर्फ मुकेश कुमार चोरी कर दो हजार से पच्चीस सौ रुपए में अलग-अलग तरह का मोबाईल लाकर देता है एवं प्रभाकर कुमार उन मोबाईल का हुलिया बदलकर स्थिति अनुसार तीन हजार से पैतीस सौ रुपए में बेच देता है. अंगद कुमार उर्फ मुकेश कुमार झारखंड के पलामू जिला के लेसलीगंज थाना क्षेत्र का निवासी है, जो न्यू एरिया तिलौथू में तनमय मेहता के मकान में किराया लेकर रहता है.

अंगद अबतक प्रभाकर को चोरी का 15-16 मोबाईल दे चुका था तथा इस तरह का और भी मोबाईल प्रभाकर के दुकान में है. अंगद ने 14 अक्टूबर को तीन हजार रूपया में एक मोबाईल मुकेश कुमार को बेचा था. चोरी गये एक अन्य मोबाईल के बारे में पूछने पर बताया कि वह मोबाईल ये अपना स्टाफ गौरव कुमार को उपयोग करने के लिए दिया है. उसके बाद उक्त कांड में चोरी गये दूसरे मोबाईल के साथ प्रभाकर कुमार के कर्मचारी गौरव कुमार को गिरफ्तार किया गया है. उसके बाद छापेमारी कर प्रभाकर कुमार के दुकान से चोरी का 15 मोबाईल बरामद किया गया है.

प्रभाकर के निशानदेही पर न्यू एरिया तिलौथू से तनमय मेहता के किराये वाले मकान से अंगद कुमार उर्फ मुकेश कुमार को 06 मोबाईल एवं 10 मोबाईल का कवर, 05 मोबाईल खोलने का औजार एवं 01 पैनासोनिक का कैमरा के साथ गिरफ्तार किया गया है. ज्ञातव्य हो कि उक्त पैनासोनिक वीडियो कैमरा को गिरफ्तार मुकेश कुमार के द्वारा 7 अक्टूबर को इन्द्रपुरी थाना क्षेत्र के बुद्धन बिगहा गांव में दो मोबाईल के साथ चोरी किया था. जिस संबंध में इन्द्रपुरी थाना में केस दर्ज किया गया था, जिसका भी उदभेदन हो गया. गिरफ्तार अंगद उर्फ मुकेश कुमार ने स्वीकार किया है कि दिन में ये डिहरी रेलवे स्टेशन पर टेम्पु चलाता है तथा रात में घुम-घुम कर चोरी करता है, गिरफ्तारी के डर से बचने के लिए तिलौथू में डेरा लेकर रहता है.

उसने यह भी स्वीकार किया कि 11 अक्टूबर के रात्रि में इन्द्रपुरी थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव में दो मोबाईल चोरी किये थे, चोरी गये दोनों मोबाईल को प्रभाकर को पच्चीस-पच्चीस सौ रुपए में बेच दिये थे तथा 7 अक्टूबर की रात्रि में बुद्धन बिगहा गांव में दो मोबाईल एवं पैनासोनिक का कैमरा चोरी किया था, चोरी दोनों मोबाईल को प्रभाकर को बेच दिया था तथा पैनासोनिक का कैमरा अपने कमरा में ही रखा था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है. उसने यह भी स्वीकार किया कि पिछले दो महीना में करीब 15-16 चोरी का मोबाईल प्रभाकर मोबाईल को बेचे हैं. एसपी ने कहा कि छापेमारी दल में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारी व कर्मी को पुरस्कृत किया गया है.

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post