सड़क सुरक्षा माह: रोहतास में बाइक रैली निकाल पुलिस ने सड़क सुरक्षा जागरूकता का दिया संदेश

सड़क सुरक्षा सप्ताह-माह के तहत रोहतास एसपी आशीष भारती के नेतृत्व में पुलिस ने सोमवार काे बाइक रैली निकाल कर लाेगाें काे जागरूकता का संदेश दिया. बाइक रैली को डेहरी पुलिस केंद्र से सार्जेन्ट मेजर रामाकांत प्रसाद ने झंडी दिखाकर रवाना किया. बाइक रैली के माध्यम से लोगों को संदेश दिया गया कि जीवन से बढ़कर कुछ नहीं है. ऐसे में सड़क सुरक्षा नियमों का पालन कर अपने साथ कई अन्य लोगों का जीवन बचाया जा सकता है. साथ ही ट्रिपल राइडिंग नहीं चलने, कार चलाते समय सीट बेल्ट लगाने तथा बिना हेलमेट बाइक का प्रयोग नहीं करने का संदेश दिया गया.

Ad.

रैली में बाइक पर सवार पुलिस जवानाें ने बाइक पर आगे सड़क सुरक्षा का स्लाेगन का बैनर पाेस्टर लगाया था. बाइक रैली में एसपी आशीष भारती भी खुद बाइक पर सवार थे. एसपी ने कहा कि सड़क हादसों से बचने के लिए सभी को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए. दुपहिया वाहन में हेलमेट अनिवार्य रूप से पहना जाए. उन्हाेंने लाेगाें से अपील करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा नियमाें का पालन कर खुद व अपने परिवार काे सुरक्षित रखें. उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी सावधानी जिन्हें अपनाकर हम लोग अपना और अपने परिवार तथा समाज के हितों की रक्षा कर सकते हैं. एक मिनट की जल्दी हमारे पूरे परिवार पर भारी पड़ सकती है. पूरा सावधानी रखें और अपनी जिम्मेवारी को समझें. उन्होंने बताया कि आमलोगों तक जागरूकता अभियान चलाने का अधिकारियों को निर्देश दिया गया है.

एसपी ने कहा कि सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है, इसमें खासकर वाहन चालक और जो युवा वर्ग हैं उन लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इसके लिए लगातार वाहन चेकिंग चलाया जाएगा, जिससे लोगों को यातायात नियमों का पालन कराया जा सके. कहा कि ट्रिपल लोडिंग नहीं चलें, हेलमेट लगाकर ही बाइक चलाएं. यदि ऐसा नहीं करते हैं तो नियम संगत कार्रवाई की जाएगी.

Ad.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here