‘मिशन सेवा’ के तहत जरूरतमंदों को मदद पहुंचा रही रोहतास पुलिस

फाइल फोटो

कोरोना महामारी में रोहतास पुलिस एक तरफ लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों और बिना मास्क, सोशल डिस्टेसिंग का पालन न करने वालों के सख्ती से निपट रही हैं, तो दूसरी ओर ‘मिशन सेवा’ के तहत जरूरतमंदों को मदद कर मानवता का धर्म भी निभा रही है. ऐसा ही एक मामला रविवार रात में संझौली थाना क्षेत्र के करमैनी गांव से सामने आया है. करमैनी गांव के कन्हैया साह की अचानक तबीयत खराब हो गई. उन्हें कोरोना से संबंधित लक्षण थे तथा सांस लेने में समस्या आने लगी. परंतु उन्हें अस्पताल तक ले जाने हेतु कोई एम्बुलेंस व कोई वाहन नहीं मिल रहा था.

उन्होंने मिशन सेवा के तहत रोहतास पुलिस द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर एम्बुलेंस उपलब्ध कराने का अनुरोध किया. हेल्पलाइन नंबर पर सूचना प्राप्त होते ही एसपी आशीष भारती ने संझौली थानाध्यक्ष तथा एएसपी सासाराम से संपर्क किया. संझौली थानाध्यक्ष शम्भू कुमार द्वारा रात में एम्बुलेंस की व्यवस्था कर उक्त व्यक्ति को तत्काल सदर अस्पताल सासाराम भेजा गया. जहां उक्त व्यक्ति को भर्ती करने की व्यवस्था सासाराम एएसपी अरविंद प्रताप सिंह ने किया. जिस पर मरीज के स्वजनों ने पुलिस टीम का दिल से आभार व्यक्त किया.

एसपी ने बताया कि ‘मिशन सेवा’ के तहत रोहतास पुलिस लगातार बीमार लोगों तथा जरूरतमंदों की सहायता कर रही है. कोरोना व लॉकडाउन से संबंधित कोई भी सहयोग अथवा करवाई हेतु सूचना देने के लिए कोई भी व्यक्ति रोहतास पुलिस के हेल्पलाइन नम्बर 7061944921 पर संपर्क कर सकता हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस फ्रंटलाइन वारियर्स के रूप में लगातार संक्रमण से बचाने और जरूरतमंदों को सहायता पहुंचाने के लिए निष्ठा से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रही है. उन्होंने कहा कि रोहतास पुलिस कन्हैया साह के जल्द स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करती है. एसपी ने अपील करते हुए कहा कि बेवजह घरों से बाहर नहीं निकलें. बाहर निकलने पर मास्क जरूर पहने. पुलिस द्वारा पूछने पर बाहर आने की वजह बताएं. खाद्य सामग्री, दवा आपूर्ति में दिक्कत हो तो पुलिस को बताएं.

Ad.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here