लॉकडाउन में घर लौट रहे श्रमिकों को रोहतास पुलिस रोजाना करा रही भोजन

कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते लागू देशव्यापी लॉकडाउन के बीच अपने मूल निवास स्थानों को लौट रहे प्रवासी श्रमिकों के लिये मदद का हाथ बढ़ाते हुए रोहतास पुलिस जगह-जगह भोजन करा रही हैं.

रोहतास पुलिस श्रमिकों और गरीब तबके के अन्य राहगीरों के लिये डेहरी के जीटी रोड, पाली पुल, स्टेशन रोड, वीर कुंवर सिंह चौक, कोल डिपो, पहलेजा, नौहट्टा-रोहतास रोड सहित कई क्षेत्रों में भोजन पैकेट एवं पानी बोतल वितरण कर रही हैं. भोजन पैकेट में पुड़ी, सब्जी, चावल, आचार मिल रहा है.

बता दें कि पुलिस कर्मियों द्वारा इन भोजनशालाओं का जिम्मा संभाला जा रहा है. पुलिसकर्मी हाइवे से गुजरते प्रवासी श्रमिकों को भोजन पैकेट, पेयजल देकर सफर आसान करने के साथ उनका दुख-दर्द भी सुनते हैं. लॉकडाउन अवधि तक प्रवासी श्रमिकों को रोजाना रोहतास पुलिस द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में भोजन पैकेट वितरण का कार्य चलता रहेगा.

अपने घर लौट रहे प्रवासी श्रमिकों के लिये अलग-अलग स्थानों पर पेयजल का भी इंतजाम किया गया है. खासकर जिले नेशनल हाईवे-2 यानि जीटी रोड पर प्रवासी श्रमिक रोहतास जिले से होते हुए अपने मूल निवास स्थानों की ओर जा रहे हैं. इनमें बड़ी संख्या में ऐसे लोग भी हैं जो चिलचिलाती गर्मी के बीच अपने परिवार के साथ सैकड़ों किलोमीटर का मुश्किल सफर तय कर रहे हैं. ऐसे श्रमिकों को भोजन पैकेट एवं पानी उपलब्ध करा वाहनों से भेजा जा रहा है.

एसपी सत्यवीर सिंह ने बताया कि लॉकडाउन में दूसरे राज्यों में फंसे हजारों की संख्या में श्रमिक अपने गांव जाने के लिए डेहरी के जीटी रोड, पाली पुल, स्टेशन रोड, वीर कुंवर सिंह चौक, कोलडिपो सहित अन्य जगहों पर पहुंच रहे हैं. ऐसे लोगों के बीच रोजाना भोजन पैकेट एवं पानी बोतल वितरण किया जा रहा है. लॉकडाउन की अवधि तक पुलिस परिवार की तरफ से प्रवासी श्रमिकों को प्रतिदिन भोजन का पैकेट जिले के विभिन्न स्थानों पर वितरित किया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here