रोहतास: चोरी गया ट्रक एवं पिकअप 24 घंटे में बरामद, चार गिरफ्तार

रोहतास जिले के धर्मपुरा ओपी अंतर्गत से हथियार का भय दिखाकर छीने गए पिकअप वैन एवं सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मदैनी गांव से सोमवार को चोरी गया ट्रक को 24 घंटे के अंदर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बरामद कर लिया है. एसपी आशीष भारती ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मदैनी गांव से सोमवार को चोरी किए गए ट्रक एवं लूटकांड में संलिप्त चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. एसपी ने बताया कि सासाराम शहर से सटे मदैनी गांव स्थित राधा स्वामी सत्संग व्यास के पास से सोमवार को अपराधियों ने एक लाल रंग के डीसीएम ट्रक बीआर 24 जी ए 6306 को चुरा लिया था. ट्रक चोरी जाने की के संबंध में ट्रक मालिक गौरक्षणी निवासी वीणा सिंह द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.

उक्त मामले में सदर एसडीपीओ विनोद रावत के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर त्वरित छापेमारी कराई गई. छापेमारी में चोरी गई ट्रक को बिहार उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित चंदौली जिला के इलिया थाना के सहयोग से बरामद कर लिया गया. इस मामले में शामिल 4 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. गिरफ्तार लोगों में कौसर अली, शरीफ खलीफा, जीशान खान व सोनू कुरेशी शामिल हैं. गिरफ्तार कौसर अली और जीशान खान के पहले से अपराधिक इतिहास भी रहा है. दोनों के खिलाफ यूपी के चंदौली जिला के चकिया थाना में एफआईआर दर्ज है.

वहीं, धर्मपुरा से चोरी किए गए पिकअप वैन बीएफ 26 जिए 7136 को अपराधी पुलिस द्वारा लगाए गए संघन वाहन चेकिंग के भय से काराकाट में छोड़कर भाग निकले. एसपी के अनुसार पिकअप को लावारिस हाल में बरामद कर लिया गया है. पिकअप पर मुर्गियां लदी हुई थी. इस मामले में शामिल अपराधियों की पहचान की जा रही है.

Ad.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here