रोहतास की बेटी शिवानी ने गेट एग्जाम में देशभर में किया टॉप

रोहतास जिले के राजपुर राजपुर थाना क्षेत्र के दारेखाप की निवासी शिवानी को गेट परीक्षा 2021 में ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंस में 986 स्कोर प्राप्त कर देशभर में टॉप किया है. शिवानी को 100 में से 77.67 अंक मिले हैं. शिवानी के पिता संजय कुमार पांडेय टाटा स्टील कंपनी में काम करते हैं, जबकि मां योगिता पांडेय गृहिणी हैं.

शिवानी ने दसवीं की पढ़ाई कार्मेल स्कूल डिंगवाडीह धनबाद से की. टाटा डीएवी स्कूल जामाडोबा धनबाद से इंटर व बीए की परीक्षा पास की. जमशेदपुर कोऑपरेटिव कॉलेज से एमए अंग्रेजी विषय की परीक्षा प्रथम श्रेणी से पास की. उसे नेट परीक्षा 2018 में 99.97 फीसदी अंक मिले थे. शिवानी स्नातकोतर की पढ़ाई ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंस विषय से पूरी करेंगी. इसके बाद वह पीएचडी कर भाषा के विकास के लिए काम करेंगी. वह प्रोफेसर बनकर क्षेत्र में शिक्षा का अलख जगाना चाहती है. शिवानी ने बताया कि जैसे ही रिजल्ट देखा तो घर में खुशी का ठिकाना नहीं रहा. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता के साथ पूरे परिवार को दिया है.

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post