रोहतास एसपी आशीष भारती ने बुधवार शाम नोखा थाने का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान वे घंटों केस से संबंधित फाइलों को खंगालते रहे. उन्होंने नोखा थाने में धर्मपुरा ओपी एवं नोखा थाना के विभिन्न संधारित पंजियों, केस संबंधित फाइल, रजिस्टर आदि की जांच की. इस दौरान एसपी ने सभी लंबित कांडों का समीक्षा किया तथा उनके त्वरित निष्पादन हेतु थानाध्यक्ष को निर्देश दिए. साथ ही फरार चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी शीघ्र करने का निर्देश दिए.
एसपी ने अच्छा कार्य करने वाले IOs का मनोबल बढ़ाया. वहीं, लापरवाही बरतने वाले एएसआई रघुबंश भगत का वेतन धारित किया गया तथा विभागीय कार्रवाई के लिए स्पष्टीकरण मांगा गया है. निरीक्षण के दौरान पुलिसकर्मी काफी मुस्तैद दिखे. मौके पर सासाराम एएसपी अरविन्द प्रताप सिंह, प्रशिक्षु आईपीएस सह नोखा थानाध्यक्ष अमित रंजन, नोखा सर्किल इंस्पेक्टर राजीव रंजन समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे.