रोहतास एसपी ने लगवाया कोरोना का टीका, बोले- टीका पूरी तरह सुरक्षित, सभी लगवाएं

रोहतास जिले में प्रथम व दूसरे चरण के टीकाकरण के दौरान शुक्रवार को कई आला अधिकारियों के अलावा पुलिस कर्मियों ने टीका लगवाया. इस दौरान डेहरी अनुमंडलीय अस्पताल में एसपी आशीष भारती, सासाराम सदर अस्पताल में डीडीसी सुरेंद्र प्रसाद, महिला बटालियन की डीएसपी निर्मला कुमारी, नगर थानाध्यक्ष कामख्या नारायण सिंह, सार्जैंट मेजर रामाकांत प्रसाद, कोचस थानाध्यक्ष नरोत्तमचंद्र चंद्र, सदर एसडीपीओ समेत अन्य ने टीका लगा लोगों को प्रेरित किया.

टीकाकरण के बाद एसपी ने कहा कि कोविड-19 टीकाकरण को लेकर व्याप्त भ्रम को तोड़ कर अभियान को सफल बनाने का कार्य करें. टीकाकरण हमें कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से बचाएगा. कहा कि जबतक सभी लोग टीका नहीं ले लेते तबतक भीड़भाड़ वाले स्थानों से बचें व बाहर निकलते समय मास्क अवश्य पहनें.

सिविल सर्जन डॉ. सुधीर कुमार ने बताया कि आज 21 स्थानों पर टीकाकरण कार्य किया गया. जिसमें 843 अधिकारियों व कर्मियों को टीका लगाए गए. जिन अधिकारियों को टीका लगाया गया उसमें एसपी, डीडीसी, सार्जेंट मेजर, महिला बटालियन की डीएसपी समेत कई थाना के थानाध्यक्ष शामिल थे. टीका लेने वालों में 39 हेल्थ केयर वर्कर के अलावा 804 फ्रंट लाइन वर्कर शामिल हैं. जबकि 2521 फ्रंट लाइन वर्कर को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था.

Ad.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here