रोहतास जिले के तिलौथू प्रखंड के कैमूर पहाड़ी की गोद में अवस्थित प्रसिद्ध मां तुतला भवानी धाम पहुंचने वाले लोगों के लिए कई जगहों पर सांकेतिक बोर्ड लगाए गए हैं. वहीं अब मां तुतला धाम सेवा समिति द्वारा तिलौथू से तुतला धाम जाने वाली सड़क में तिलौथू के फारूंगंज मोड़ के पास भव्य प्रवेश द्वार बनाया जा रहा है. शुक्रवार को कमेटी अध्यक्ष गुरूचरण सिंह यादव, उनकी धर्मपत्नी व कमेटी के सभी सदस्यों के द्वारा मंत्रोच्चारण के बीच प्रवेश द्वार का शिलान्यास कराया गया.
इस संबंध में मां तुतला धाम विकास समिति के संरक्षक रामाधीन भारती ने बताया की मां तुतला भवानी धाम में कई राज्यों के श्रद्धालु व पर्यटक दर्शन करने आते हैं, लेकिन धाम का मुख्य द्वार अभी तक नहीं बनाया गया था. इस पर मां तुतला धाम विकास समिति की कमेटी ने निर्णय लिया कि तिलौथू बाजार के फारुखगंज के पास एनएच टू सी पथ से सटे एक मुख्य प्रवेश द्वार को बनाया जाए. जिसका शिलान्यास शुक्रवार को कमेटी के सदस्य एवं अध्यक्ष गुरुचरण यादव के हाथों संपन्न किया गया.