तुतला भवानी धाम को नो प्लास्टिक जोन किया गया घोषित

तिलौथू प्रखंड के कैमूर पहाड़ी के गोद में बसे तुतला भवानी धाम को अब नो प्लास्टिक जोन घोषित कर दिया गया है. इस क्षेत्र में प्लास्टिक के साथ पकड़े जाने या फेंकने पर 50 रुपए का जुर्माना लगेगा. रोहतास वन विभाग ने बुधवार से नो प्लास्टिक जोन घोषित करते हुए जुर्माना वसूलने की कार्रवाई शुरू की है.

Ad.

प्रति व्यक्ति से कम से कम 50 रूपए जुर्माना वसूली की कारवाई की जाएगी. इसके लिए वहां पर वन विभाग व ईको विकास समिति के स्वयंसेवकों को तैनात किया गया है. मालूम हो कि तुतला भवानी धाम को इको के रूप में विकसित किया जा रहा है.

तुतला भवानी

सूबे में पहला धाम है जिसे नो प्लास्टिक जोन घोषित किया गया है. यह रोहतासवासियों के लिए अच्छी पहल की गई है. मंगलवार को तुतला भवानी धाम क्षेत्र में वन विभाग एवं रेवोलुशन अगेंस्ट पोलुशन द्वारा सफाई अभियान चलाया गया था.

तुतला भवानी

इसकी जानकारी देते हुए डीएफओ प्रद्युम्न गौरव ने बताया कि तुतला भवानी धाम परिसर में नर्सरी से ले पूरे धाम परिसर में प्लास्टिक लेकर आने व फेंकने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस अभियान से जिले में स्वच्छता कार्यक्रम का बढ़ावा मिलेगा. धाम परिसर में प्रत्येक दिन इको समिति व वन विभाग के लोग तैनात रहेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here