आयुष्मान कार्ड से इलाज कराने के मामले में राज्य में रोहतास प्रथम, सदर अस्पताल सासाराम व एनएमसीएच जमुहार को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मिला सम्मान

आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत पिछले एक साल में सर्वाधिक इलाज कराने वाली सरकारी अस्पतालों में सदर अस्पताल सासाराम एवं निजी में नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल जमुहार को सूबे में पहला स्थान प्राप्त हुआ है.

आयुष्मान दिवस के अवसर पर बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति के तत्वाधान में पटना के अधिवेशन भवन में सम्मान समारोह आयोजित किया गया था. जिसमें आयुष्मान भारत के तहत सूबे में सबसे अधिक मरीजों का इलाज करने का पुरस्कार सदर अस्पताल सासाराम एवं एनएमसीएच जमुहार को प्रदान किया गया. स्वास्थ्य विभाग बिहार के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत द्वारा सदर अस्पताल सासाराम के उपाध्यक्ष डॉ भगवान सिंह एवं जमुहार स्थित नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के मैनेजिंग डायरेक्टर त्रिविक्रम नारायण सिंह को सम्मानित किया गया.

जिला आयुष्मान विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सितंबर 2022 से लेकर अगस्त 2023 तक सासाराम सदर अस्पताल में कुल 1060 लाभार्थियों को आयुष्मान योजना के तहत इलाज किया गया. जबकि नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक साल में 6662 लाभार्थियों को आयुष्मान योजना के तहत इलाज किया गया, जो पूरे बिहार में अव्वल रहा.

आयुष्मान भारत योजना के तहत देश के सभी सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ आयुष्मान योजना के तहत आने वाले देश के कई निजी अस्पतालों में प्रति परिवार पांच लाख तक का इलाज मुफ्त किया जाता है. जिला आयुष्मान योजना कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार रोहतास जिले में कुल 13 लाख 25 हजार 959 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसके विरुद्ध में 3 लाख 79 हजार 175 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा चुका है. जो बिहार में एक बेहतर स्थान पर है. इस योजना के तहत अभियान की शुरुआत से लेकर अब तक 30 हजार से अधिक लोगों ने आयुष्मान योजना के तहत अपना इलाज कराया है. जिसके लिए सरकार ने 33 करोड़ 26 लाख 39 हजार 621 रुपए की राशि निर्गत किया है.

Ad*
rohtasdistrict:
Related Post