निशानेबाजी के क्षेत्र में समीर कर रहे रोहतास का नाम रोशन, राज्य शूटिंग चैंपियनशिप में बजाया डंका

समीर सिंह इन्द्रमान

रोहतास जिले में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है. डेहरी शहर निवासी समीर सिंह इन्द्रमान ने शूटिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए शूटिंग खेल में भी पहली बार रोहतास जिले के नाम का डंका सूबे में बजा दिया है. विदित हो कि सिवान जिले के चनौर में स्थित दिग्विजय सिंह मेमोरियल शूटिंग रेंज में 31 वें बिहार राज्य शूटिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता हुआ. इस राज्यस्तरीय शूटिंग चैम्पियनशिप प्रतियोगिता पूरे सूबे से लगभग 200 से ज्यादा प्रतिभागियों ने भाग लिया.

विज्ञानानंद केंद्रीय विद्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम की मेजबानी विज्ञानानंद शूटिंग क्लब सिवान द्वारा की गयी थी. जिसमें रोहतास के समीर सिंह इन्द्रमान ने सिवान क्लब से खेलते हुए 25 मीटर पिस्तौल शूटिंग के MQS 190 में 224 पॉइंट स्कोर बनाकर छठे नंबर पर स्थान बनाया. गौरतलब है कि 31 वें बिहार राज्य शूटिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता का उद्घाटन अंतरराष्ट्रीय शूटर और कॉमनवेल्थ गेम्स की स्वर्ण पदक विजेता व जमुई विधायक श्रेयसी सिंह ने किया था. इस शूटिंग प्रतियोगिता के लिए प्यूमा ने मर्चेंडाइज स्पॉन्सर किया था, जिसके लिए इन्द्रमान ने प्यूमा को धन्यवाद कहा. इन्द्रमान प्यूमा ब्रांड से असोसीएटेड है.

बता दें कि समीर सिंह इन्द्रमान लगभग 15 साल से बिहार से बाहर हरियाणा में अपने पूरे परिवार के साथ रह रहे हैं. वो गुरुग्राम के एक लक्ष्य शूटिंग अकेडमी में संजू यादव से कुछ महीनों से शूटिंग की प्रशिक्षण ले रहे थे. जब बात प्रतिनिधित्व की आयी अपनी पहचान की आयी तो इन्द्रमान ने अपने मातृभूमि बिहार को चुना.

समीर सिंह इन्द्रमान ने युवाओं से कहा कि आप चाहे किसी राज्य या देश मे पढ़ाई करे या कुछ सीखे पर जब कर्ज़ चुकाने की बात आये तो अपने जन्मभूमि अपनी मिट्टी बिहार को चुने. उन्होंने कहा अभी भले ही बिहार खेल सुविधाओं में कमजोर है पर अगर किसी बच्चे के माँ बाप कमज़ोर हो तो कोई बेटा अपने माँ बाप को छोड़ता नही बल्कि उसकी लाठी बन उसको आगे बढ़ता है ठीक उसी तरह बिहार को आगे बढ़ाने की जिमेदारी युवाओं की है. उन्होंने हरियाणा की धरती को भी धन्यवाद कहा जहाँ की आबोहवा खिलाड़ी को जन्म देती है ऐसे प्रदेश ने उनके अंदर के खिलाड़ी को जन्म दिया है.

वहीं समीर सिंह इन्द्रमान के इस सफलता से डेहरी एवं पूरे रोहतास जिले के लोग गदगद है. औरंगाबाद के विधायक आनंद शंकर सिंह सहित सूबे के कई मंत्रियों ने समीर सिंह इन्द्रमान को हार्दिक दी और उज्जवल भविष्य की कामना भी की है.

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post