रोहतास: बालू माफिया ने खनन छापेमारी दल पर हमला कर ले भागे जब्त ट्रैक्टर, प्राथमिकी दर्ज

प्रतीकात्मक तस्वीर

रोहतास जिले के सासाराम मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के धौडाढ़ ओपी क्षेत्र में बालू माफिया असामाजिक तत्वों के साथ खनन टीम पर हमला कर जब्त ट्रैक्टर को छुड़ाकर ले भागे. मामले में खनन विभाग के अधिकारी ने शनिवार को स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.

जानकारी के अनुसार, डेहरी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भड़कुडिया गांव में अवैध बालू के खनन की सूचना पर विभाग की टीम ने शुक्रवार की रात में एनएच दो पर चेकिंग अभियान चलाया था. इसी क्रम में अवैध रूप से बालू ले जा रहे एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया था. उसके बाद बालू तस्कर और उसके गुर्गे खनन विभाग की टीम पर चिंतावनपुर गांव के पास हमला कर ट्रैक्टर छुड़ाकर ले भागे.

बताते हैं कि ट्रैक्टर छुड़ाने के दौरान बालू माफिया और खनन विभाग की टीम के बीच झड़प भी हुई. जिसमें खनन निरीक्षक को चोट भी आई है. खनन निरीक्षक संजीव रंजन के द्वारा ही मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. धौडाढ़ ओपीध्यक्ष जयराम शुक्ला ने बताया कि बालू लदे ट्रैक्टर को छुड़ाकर ले जाने की प्राथमिकी खनन इंस्पेक्टर द्वारा दर्ज कराई गई है. किसी तरह की जख्म प्रतिवेदन पुलिस को नहीं दी गई है.

Ad*
rohtasdistrict:
Related Post