आंगनबाड़ी टोकन सत्यापन में सूबे में पहले स्थान पर संझौली

आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषाहार वितरण में गड़बड़ी रोकने के लिए समाज कल्याण विभाग ने पोषाहार टोकन प्रणाली को लागू किया है. टोकन प्रणाली सिस्टम के तहत सभी लाभार्थियों के बीच पोषाहार वितरण किया जा रहा है. इसी बीच लाभार्थियों का ओटीपी के माध्यम से ऑनलाइन सत्यापन का कार्य अभी जारी है. लाभुकों के ओटीपी सत्यापन के कार्य में संझौली पूरे बिहार में सबसे आगे है.

Ad.

संझौली प्रखंड में 99.89 प्रतिशत टोकन सत्यापित किया जा चुका है. बक्सर जिले का चौसा प्रखंड पूरे बिहार में दूसरे पायदान है. जहां 99.54% टोकन सत्यापन का कार्य हुआ है. टॉप-5 की बात करें तो पहले स्थान पर रोहतास जिले के संझौली प्रखंड, दूसरे स्थान पर बक्सर का चौसा, तीसरे स्थान पर मधेपुरा का ग्वालपाड़ा, चौथे स्थान पर गोपालगंज का थावे और पांचवें स्थान पर गोपालगंज जिले का ही हथुआ प्रखंड है. इसके पहले भी टीकाकरण सहित प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना अभियान में संझौली अव्वल रह चुका है.

आइसीडीएस की डीपीओ सुनीता कुमारी ने बताया कि विभागीय आदेश के अनुसार पोषाहार टोकन प्रणाली को लेकर ऑनलाइन सत्यापन का कार्य शुरू किया जा चुका है और तीन दिनों के भीतर ही सत्यापन का कार्य पूरा करके विभाग को सूचित कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि पोषाहार टोकन प्रणाली लागू होने से इससे सीधा फायदा गर्भवती महिलाओं, किशोरियों, एवं शिशुओं को होगा. बताया कि फिलहाल सभी प्रखंडों में ऑनलाइन सत्यापन का कार्य शुरू हो चुका है. बताया कि लाभुकों के ओटीपी सत्यापन के कार्य में संझौली अव्वल प्रखंड बन चुका है.

rohtasdistrict:
Related Post
whatsapp
line