स्वच्छता सर्वेक्षण में सासाराम राज्य में नीचे से दूसरे स्थान पर, देश के 382 शहरों की सूची में 372वें स्थान पर

केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय की ओर से जारी स्वच्छता सर्वेक्षण की सूची में नीचे से दूसरे स्थान पर सासाराम शहर का नाम है. एक से 10 लाख की जनसंख्या वाले शहरों में सासाराम शहर एक बार फिर गंदे शहरों में शुमार किया गया है. देश भर के इस श्रेणी के 382 शहरों की सूची में सासाराम शहर के 372 वें स्थान पर है.

बिहार का सिवान 373वें स्थान पर है. इस तरह से बिहार के सबसे गंदे शहरों में सासाराम दूसरे स्थान पर है. रैंकिंग में सबसे खराब 25 प्रतिशत से नीचे रैंक पब्लिक टॉयलेट की सफाई में मिला है. विदित हो कि उक्त श्रेणी में ही सासाराम शहर 2021 की रैंकिंग में देश का सबसे गंदा शहर था. गत साल 1 लाख से 10 लाख जनसंख्या वाले श्रेणी में 372 शहर शामिल थे, जिनमें सासाराम 372वें नंबर पर था.

इधर, नगर परिषद के नगर निगम बने सासाराम में 20 अक्टूबर को चुनाव होना है, मेयर व उपमेयर से लेकर वार्ड पार्षद तक का चुनाव प्रचार जोरो पर हैं. चुनाव प्रचार में गंदे शहर की बात जोर-शोर से उठ रही हैं. सभी प्रत्याशी शहर को गंदगी से मुक्त करने का दावा कर रहे हैं. अब देखना होगा कि शहर की सफाई व्यवस्था में कब सुधार होती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here