वाई-फाई से लैस हुआ सासाराम जंक्शन

सासाराम रेलवे स्टेशन को वाई-फाई सेवा से लैस कर दिया गया है. पूरे स्टेशन परिसर में डेढ़ दर्जन वाई-फाई मशीन लगाई गई है. अगले दो-तीन दिन में इस सेवा के शुरू हो जाने की उम्मीद है. 50 मीटर की परिधि में कोई भी यात्री एक बार में आधे घंटे तक इस सेवा का उपयोग कर सकते हैं. आधे घंटे बाद उस व्यक्ति का वाई-फाई कुछ समय के लिए खुद बंद हो जाएगा. सासाराम स्टेशन प्रबंधक उमेश कुमार के मुताबिक स्टेशन के दोनों प्लेटफार्म पर चार-चार, प्रतीक्षालय में दो, नए स्टेशन परिसर में दो, रेलवे काउंटर में एक समेत डेढ़ दर्जन वाई-फाई मशीन लगाई गई है. अगले दो-तीन दिन में तकनीशियन द्वारा कनेक्शन जोड़ देने के बाद यह सेवा स्टेशन परिसर में मौजूद यात्रियों को मिलने लगेगी. 50 मीटर की परिधि में यात्री इस सेवा का उपयोग कर सकते हैं.

मालूम हो कि दो वर्ष पूर्व केंद्र सरकार ने प्रमुख स्टेशनों को वाई-फाई से जोड़ने की घोषणा की थी. जिसमें रोहतास जिला के सासाराम व डेहरी स्टेशन भी शामिल था. घोषणा के बाद यात्रियों की तरफ से काफी दिनों से स्टेशन को वाई-फाई से शीघ्र जोड़ने की मांग की जाती रही है. सेवा के शुरू हो जाने के बाद लोगों की लंबित मांग भी पूरी हो जाएगी. आपको बता दें कि बीते वित्तीय वर्ष में इस स्टेशन से रेलवे को सिर्फ यात्री किराया से 23 करोड़ से अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here