सासाराम निगम क्षेत्र में शुरू हुआ नाला उड़ाही का काम

सासाराम शहर को जलजमाव से निजात दिलाने की योजना अंतर्गत नगर निगम द्वारा बड़े व मुख्य नालों की उड़ाही का कार्य से शुरू किया गया. नगर आयुक्त अभिषेक आनंद ने बताया कि नालों की उड़ाही के लिए वार्डवार योजना तैयार की गई है, इस कड़ी में पहले दिन बुधवार को वार्ड 1, 2, 8 व 35 में नाले की उड़ाही मजदूरों व जेसीबी से कराई गई. जबकि गुरुवार को वार्ड 18 व 20 में नाले की उड़ाही कराई जा रही है. उन्होंने बताया कि सभी बड़े नालों के साथ-साथ निगम क्षेत्रांतर्गत अन्य सभी छोटे नालों-नालियों की उड़ाही का काम भी जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया है.

विदित हो कि नगर निगम द्वारा शहर शहर के वार्डों में सैनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है. साथ ही पिछले दिनों शहर में बढ़ रहे मच्छरों से निजात के लिए नगर निगम प्रशासन ने गली-मुहल्लों में फॉगिंग शुरू कराई है. इधर, बुधवार रात से रुक-रुक कर हो रही बारिश से शहर के कई मोहल्लों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है.

rohtasdistrict:
Related Post