सासाराम में आधी रात को सड़क पर उतरे अधिकारी, ओवरलोडिंग के खिलाफ चला अभियान, 13 ट्रक जब्त

रोहतास में अवैध बालू खनन व ओवरलोडिंग के खिलाफ पुलिस-प्रशासन सख्त रवैया अपना रही है. डीएम धर्मेंद्र कुमार के निर्देश पर मंगलवार की आधी रात से अहले सुबह तक परिवहन एवं खनन विभाग द्वारा सासाराम मुफस्सिल थाना के साथ संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाकर ओभरलोडेड वाहनों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है.

मुफस्सिल थाना क्षेत्र में घंटों चले इस अभियान में 13 बालू लदे ओवरलोडेड ट्रक को पकड़ा गया. जब्त वाहनों पर परिवहन विभाग ने 15 लाख 51 हजार जुर्माना लगाया गया है. डीटीओ प्रवीण चंदन ने बताया कि संयुक्त अभियान में सासाराम मुसफ्फिल थाना क्षेत्र में 13 ट्रकों को जब्त किया गया है. इन सभी वाहनों पर ओवरलोडेड बालू का परिचालन किया जा रहा था.

उन्होंने बताया कि इन सभी वाहनों पर मोटर व्हेकिल एक्ट के सुसंगत धाराओं से परिवहन विभाग द्वारा लगभग 15 लाख 51 हजार रुपए का आर्थिक दंड अधिरोपित किया गया है. सभी वाहनों को सुरक्षार्थ सासाराम मुसफ्फिल थाना को सौंप दिया गया है. खनन विभाग के द्वारा भी जुर्माना की राशि वसूल की जाएगी, तभी उक्त वाहन विमुक्त किए जाएंगे.

उन्होंने बताया कि रोहतास जिलांतर्गत ओवरलोडेड तथा अवैध बालू लदे वाहनों के परिचालन पर पूर्णतः रोक लगाने हेतु जिलाधिकारी द्वारा खनन टास्क फोर्स की बैठक में सभी संबंधित पदाधिकारी को सतत अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है. कहा गया है कि किसी भी हालत में कोताही बर्दास्त नहीं होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here