सासाराम अनुमंडल अंतर्गत विभिन्न थाना व उत्पाद विभाग द्वारा शराब मामले में जब्त वाहनों की नीलामी शनिवार को अनुमंडल कार्यालय में खुले डाक के माध्यम से की गई. नीलामी की प्रक्रिया अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में की गई.
नीलामी में कुल 89 वाहनों में से 41 वाहनों की नीलामी हुई. जिससे सरकार को 52 लाख 42 हजार 800 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है. जबकि पहली नीलामी के बाद शेष बचे 48 वाहनों की नीलामी 6 मई को होनी है.
अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि प्रथम नीलामी में नीलाम हुए 41 वाहनों की वर्तमान में कुल अनुमानित मूल्य 25 लाख 84 हजार थी, जिसकी नीलामी 52 लाख 42 हजार 700 रुपये में हुई. अनुमानित मूल्य और नीलामी मूल्य का अंतर राशि 26 लाख 58 हजार 700 रुपये रहा. उन्होंने बताया कि शेष बचे वाहनों की नीलामी निर्धारित तिथि 6 मई 2022 को की जायेगी.