पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर शुरू सेवा पखवारे के दौरान सासाराम में रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता अभियान चलाया. कचहरी के समीप स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा की साफ-सफाई की. रेलवे स्टेशन पर भी झाड़ू भी लगाया गया. कार्यकर्ताओं ने घर के आसपास साफ-सफाई रखने का संकल्प लिया.
मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष सुशील कुमार ने कहा कि स्वच्छ भारत का सपना युवाओं के सहयोग के बिना संभव नहीं है. जिस तरह से युवा मोर्चा इस कार्यक्रम को पूरे जोश के साथ कर रहा है, यह सभी के लिए एक मिसाल है और हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सपनों को पूरा करने में सहयोग करेगा.
कार्यक्रम में भाजपा के जिला महामंत्री विजय सिंह, अशोक शाह, उपाध्यक्ष मंगलानंद पाठक, विवेक सिंह, सरताज हुसैन, मुन्ना शर्मा दिनेश, सत्यनारायण पासवान, शिवनाथ, संदीप सोनी, राम कुमारी देवी, संजीव मोहन, संतोष सिंह, रवि पांडे, रजनीश वर्मा, सनी चौरसिया समेत अन्य मौजूद थे.