सासाराम: 15 केंद्रों पर हुई बीपीएससी 69वीं पीटी परीक्षा, 1826 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

बिहार लोक सेवा आयोग यानी BPSC की 69वीं प्रीलिम्स परीक्षा शनिवार को सासाराम के 15 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गयी. परीक्षा में 20 प्रतिशत से अधिक परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें. परीक्षा को लेकर समाहरणालय स्थित कंट्रोल रूम में लगे सीसीटीवी से सभी 15 केंद्रों पर हो रही परीक्षा पर अधिकारी नजर रख रहे थे. एसडीएम आशुतोष रंजन एवं अन्य अधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया.

डीईओ संजीव कुमार ने बताया कि जिला मुख्यालय सासाराम में आयोजित कुल 15 केंद्रों पर 9024 परीक्षार्थियों में 7198 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. जबकि 1826 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. सभी केंद्रों पर कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न हुई.

बताया कि श्रीशंकर कॉलेज में 96, श्री शंकर उच्च माध्यमिक विद्यालय तकिया में 168, शेरशाह कॉलेज में 158, एबीआर फाउंडेशन स्कूल नेकरा 107, शेरशाह सूरी इंटरस्तरीय विद्यालय 119, बाल विकास विद्यालय 163, संत पॉल स्कूल 115, रोहतास महिला कॉलेज 82, एसपी जैन कालेज 121, उच्च माध्यमिक विद्यालय रामेश्वरगंज 118, बुद्धा मिशन स्कूल नुरनगंज 105, डीएवी पब्लिक स्कूल हंसराज नगर 219, जीएस रेजिडेंसियल स्कूल मलवार रोड 73, स्कॉटिश सेंट्रल स्कूल लालगंज 81 एवं रमा जैन बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में 101 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.

परीक्षा खत्म होने के बाद केन्द्रों से बाहर निकलकर परीक्षार्थियों ने कहा कि क्वेश्चन का लेवल टफ रहा. गणित से कम सवाल रहे लेकिन मॉडर्न हिस्ट्री से अधिक थे. करंट अफेयर्स में बिहार और भारत दोनों से प्रशन मिला-जुला रहा.

Ad*
rohtasdistrict:
Related Post