सासाराम में खाना बनाते समय सिलेंडर में लगी आग, तीन झुलसे; अस्पताल में चल रहा इलाज

सासाराम में एक दर्दनाक घटना हुई है, जहां खाना बनाने के दौरान गैस लीक होने से सिलेंडर में आग लग गई. आग बुझाने के दौरान परिवार के तीन लोग बुरी तरह से झुलस गए. इसके बाद सभी को सदर अस्पताल सासाराम में भर्ती कराया गया. जहां तीनों का इलाज चल रहा है.

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सासाराम के दलेलगंज में राधिका कुवंर अपनी किचेन में गैस चूल्हा पर खाना बना रही थी. इसी दौरान सिलेंडर में लीकेज हुआ और चुल्हा का आग सिलेंडर तक पहुंच गया. जिसको राधिका बुझा रही थी की उसके कपड़ों ने भी आग पकड़ ली. मां के कपड़ों में आग देखकर बचाने आई बेटी सोनम कुमारी भी इसकी चपेट में आ गई.

दोनों को आग की चपेट में आता देख कृष्णा कुमार भी किचन में पहुंचा और सिलेंडर को निकाल घर से बाहर करने में वह भी बुरी तरह झुलस गया. हालांकि, गैंस सिलेंडर में लगी आग के बाद उसे बाहर जरूर फेंक दिया गया. लेकिन इस दौरान तीनों लोग बुरी तरह झुलस गए. तीनों घायलो को सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है.

rohtasdistrict:
Related Post