रोहतास: ट्रैक्टर की चपेट में आने से स्कूटी सवार दो छात्रों की दर्दनाक मौत, एक गंभीर रूप से घायल; परीक्षा देने के लिए ट्रेन पकड़ने जा रहे थे

रोहतास जिले के सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेदा मोड़ के समीप सड़क हादसे में सोमवार सुबह परीक्षा देने जा रहे दो छात्रों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, एक छात्र गंभीर रूप से घायल हुआ है. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पुराना जीटी रोड को कुछ देर तक जाम रखा.

जानकारी के मुताबिक स्कूटी पर सवार होकर तीन युवक सासाराम रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने के लिए जा रहे थे. तभी बेदा मोड़ के समीप पुराने जीटी रोड पर आ रहे धान लदा ट्रैक्टर ने सामने से स्कूटी में टक्कर मार दी. जिसमें दो छात्रों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. टक्कर मारने के बाद ट्रैक्टर ट्रॉली भी पलट गई और गेहूं के बोरे सड़क पर बिखर गए.

मृतक करूप गांव निवासी स्व. सर्वजीत सिंह का 18 वर्षीय पुत्र प्रकाश कुमार बीएससी नर्सिंग का छात्र बताया जाता है. जो परीक्षा देने के लिए पटना जा रहा था. दूसरा छात्र अशोक सिंह का पुत्र अंशुल कुमार बीटेक का छात्र बताया जाता है. वह भी कोई प्रतियोगी परीक्षा देने के लिए बनारस जा रहा था. उक्त दोनों छात्रों की मौत हो गई.

जबकि स्कूटी पर सवार 17 वर्षीय धर्मजीत कुमार बुरी तरह जख्मी हो गया. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल सासाराम ले जाया गया. जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए बनारस रेफर कर दिया है. सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

rohtasdistrict:
Related Post