रोहतास में दोषी व लापरवाह अधिकारियों तथा कर्मियों पर कार्रवाई के लिए ग्रामीणों को न दफ्तर का चक्कर लगाने की जरूरत, न उच्चाधिकारियों से फरियाद लगाने की आवश्यकता. जिले में शुरू साप्ताहिक जांच व पंचायत अनुश्रवण कार्यक्रम का असर लोगों को दिखने लगा है. बहरहाल लापरवाह व दोषियों पर अब ऑन-द-स्पॉट कार्रवाई हो रही ताकि सिस्टम में सुधार हो सके. जिससे कि सरकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों को सही तरीके से मिल सके.
बुधवार को भी डीएम धर्मेन्द्र कुमार के निर्देश पर सासाराम प्रखंड के सभी पंचायतों में सरकार द्वारा चलाई जा रही विकास योजनाओं, विद्यालयों, आंगनवाड़ी केंद्रों, स्वास्थ्य उप केंद्रों, पीडीएस डीलरों, सात निश्चय अंतर्गत नल-जल योजनाओं की विस्तृत जांच जिलास्तरीय पदाधिकारियों तथा तकनीकी पदाधिकारियों के उन्नीस संयुक्त टीमों द्वारा औचक निरीक्षण किया गया. डीएम स्वयं भी सिकरिया पंचायत के वार्ड नंबर 12 में चल रही योजनाओं का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उक्त वार्ड में नल-जल संबंधी केवल स्ट्रक्चर पाया गया. जबकि बीपीआरओ द्वारा जानकारी दी गई कि उक्त योजना मद में 15 लाख रुपये की राशि की निकासी कर ली गई है.
डीएम ने बीपीआरओ सासाराम, संबंधित तकनीकी सहायक, अकाउंटेंट का वेतन अवरुद्ध करते हुए संबंधित वार्ड सदस्य को 14 दिनों में कार्य पूरा कराने का निर्देश बीडीओ सासाराम को दिया और साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि आगामी 14 दिनों में कार्यपूर्ण नहीं होने की दिशा में संबंधित वार्ड सदस्य पर सर्टिफिकेट केस करते हुए सरकारी राशि की वसूली की जाए. डीएम ने स्वास्थ्य उप केंद्र दरिगांव का भी निरीक्षण किया. डीएम ने करसेरुआ स्थित सीएससी निर्माण की धीमी प्रगति पर ब्लॉक समन्वयक का वेतन स्थगित करते हुए कार्यों में अपेक्षित तेज़ी लाने का निर्देश दिया. विभिन्न पंचायतों में जांच दलों द्वारा लगभग 6 पीडीएस दूकानों में पाई गई अनियमितता पर एसडीओ सासाराम को उन सभी से कारण पृच्छा करते हुए असंतोषजनक उत्तर प्रसप्त होने पर उनकी अनुज्ञप्ति रद्द करने का निर्देश दिया.
वहीं, आंगनवाड़ी केंद्रों में पर्याप्त रोशनी का अभाव तथा छोटे कमरे में संचालन के दृष्टिगत डीपीओ आईसीडीएस को विभाग से मार्गदर्शन प्राप्त कर अपेक्षाकृत बड़े कमरे की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. डीएम ने पंजी संधारण में कमी, अव्यवस्थित संचालन आदि के दृष्टिगत लगभग आधा दर्जन आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविका व सहायिका पर कार्रवाई करने तथा समुचित पर्यवेक्षण नहीं करने के कारण सीडीपीओ सासाराम का वेतन स्थगित करने का निर्देश दिया है.
जांच दल द्वारा विद्यालयों में शिक्षकों की पाई गई अनाधिकृत अनुपस्थिति को लेकर डीएम ने डीईओ को उनपर अनुशासनात्मक कार्यवाही का निर्देश दिया. डीएम ने डीईओ को छात्रों के लिए साप्ताहिक रूप से शंका-समाधान सत्र आयोजित करने, मासिक रूप से 7 से 9 कक्षा की छात्राओं को स्वास्थ्य विभाग द्वारा हेल्थ एवं हाइजीन का प्रशिक्षण देने आदि का भी निर्देश दिया. डीएम ने सासाराम प्रखंड कार्यालय तथा अंचल कार्यालय का भी निरीक्षण किया. जहां कार्यों की असंतोषजनक प्रगति के दृष्टिगत अंचल के चारों राजस्व कर्मियों के वेतन पर रोक लगाई गई है तथा डेटा एंट्री ऑपरेटर के भी स्थानांतरण का निर्देश जारी किया.