सासाराम: रामनवमी शोभायात्रा में नहीं बजेगा डीजे, आचार संहिता को लेकर समिति ने लिया निर्णय

रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम स्थित श्री सर्वेश्वर महादेव मंदिर शिवघाट के प्रांगण में रविवार को नगर पूजा समिति एवं राम जन्मोत्सव समिति रोहतास सासाराम की संयुक्त बैठक की गई. बैठक की अध्यक्षता नगर पूजा समिति के अध्यक्ष डॉ शिवनाथ चौधरी एवं संचालन पूजा समिति के मंत्री सोनू सिन्हा ने किया. बैठक में 8 अप्रैल से शुरू होने वाले चैत्र नवरात्रि और रामनवमी पर चर्चा की गई. इस बैठक में त्योहारों को मद्देनजर रखते हुए शहर में साफ-सफाई, बिजली व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष चर्चा की गई.

साथ ही बैठक में निर्णय लिया गया कि इस बार 17 अप्रैल को रामनवमी के अवसर पर डीजे नहीं बजाया जाएगा. आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए पूरे ही सादगी के साथ ढोल, बाजा, नगाड़ा, ताशा, हाथी ऊंट घोड़ा इत्यादि के साथ शोभायात्रा निकाली जाएगी. बैठक में महर्षि अंजनेश, संतोष कुमार, गिरजा दुबे, शरद चंद्र संतोष, राम इकबाल सिंह, मुकेश पाण्डेय, बेचू महतो, छट्ठू पाल, रजनीश कुमार वर्मा, अनिल महतो, अजय सिंह, अनिल कुमार एवं अन्य शामिल थे.

rohtasdistrict:
Related Post