सासाराम शहर में सात मार्च तक रात्रि में चार घंटे बंद रहेगी बिजली

फाइल फोटो

सासाराम शहर के पुरानी जीटी चौड़ीकरण कार्य में आड़े आ रहे विद्युत पोल को हटाने को लेकर चार से सात मार्च को बिजली आपूर्ति बंद रहेगी. सासाराम शहरी के सहायक विद्युत अभियंता विश्वजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि सड़क चौड़ीकरण का कार्य में सड़क के दोनों किनारे लाइन शिफ्टिंग के लिए पोल गाड़ने एवं विद्युत तार खींचने का कार्य किया जाएगा.

इसके कारण सासाराम शहरी के फीडर नंबर-1 में उक्त तिथि को रात्रि 12 बजे से लेकर सुबह 4 बजे तक विद्युत सेवा पूरी तरह से बाधित रहेगी. उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं की सुविधाओं का ख्याल रखते हुए लाइन शिफ्टिंग का काम रात्रि में किया जा रहा है ताकि सभी उपभोक्ताओं को विद्युत सेवा बाधित होने पर किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न ना हो सके.

सहायक विद्युत अभियंता ने बताया कि इसके अलावे सासाराम सी कॉलोनी से लेकर बिजली ऑफिस तक तार शिफ्टिंग का कार्य किया जाना है. जिससे मिनी फीडर में भी सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक दो घंटे के लिए विद्युत सेवा बाधित रहेगी.

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post