सासाराम नगर निगम के नौ सैरातों में से सात सैरातों की बंदोबस्ती बुधवार को निगम के कार्यालय में एक करोड़ 13 लाख 26 हजार 271 रुपए में की गई. निगम के स्थायी सशक्त समिति के समक्ष आयोजित खुला टेंडर प्रकिया के तहत सैरातों की बंदोबस्ती प्रक्रिया पूरी की गई. सभी सातों सैरातों पर नए चेहरे का कब्जा हुआ है.
सबसे ज्यादा बोली बस पड़ाव के लिए लगायी गई. बस पड़ाव की बंदोबस्ती 70 लाख 51 हजार में हुई. जबकि फल-सब्जी मंडी की 14 लाख 90 हजार रुपये, मछली मंडी की 11 लाख 13 हजार रुपये, गोला बाजार की 5 लाख 26 हजार 771 रुपये, मुर्गा व अंडा दुकान की 4 लाख 25 हजार 100 रुपये तथा ईंट, गिट्टी, बालू 4 लाख 80 हजार 400 रुपये में बंदोबस्ती की गई है. इसके अलावे बदशाला का भी टेंडर किया गया है.
विदित हो कि यह बंदोबस्ती एक साल के लिए की गई है. पहली बार नगर निगम में सैरातों की बंदोबस्ती शांतिपूर्वक संपन्न हुआ. बंदोबस्ती को शांतिपूर्वक संपन्न होने से नगर निगम के अधिकारियों ने भी राहत की सांस ली.