रोहतास जिले में डीएपी खाद को लेकर एक माह से जिला में किसानो द्वारा किया जा रहा संघर्ष पर विराम लगा तो, यूरिया खाद के लिए मारा-मारी शुरू हो गया. शुक्रवार को सासाराम स्थित बिस्कोमान भवन में खाद के लिए लाठी-डंडा तक चली. सुबह पांच बजे से ही खाद के लिए कतार में खड़े किसानों को जब दोपहर तक खाद नहीं मिला तो उन्होने बिस्कोमान भवन के आगे तोड़फोड कर दिया.
पुलिस द्वारा हस्तक्षेप करने के बाद किसान बिस्कोमान भवन से निकल शहर के करगहर मोड़ पर पहुंच गए और सड़क को जाम कर दिया. इससे लगभग तीन घंटे आवगमन बाधित हो गया. यातायात पूरी तरह सामान्य होने में काफी समय लगा. किसान जिला प्रशासन और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. एसडीएम, एसडीपीओ व डीएओ के पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ.