सासाराम: न्यू स्टेडियम फजलगंज में पहली बार महिला पुलिस कर्मियों का होगा दीक्षांत परेड समारोह

फाइल फोटो

सासाराम के बेदा स्थित बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस (बीसैप) महिला बटालियन केंद्र में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही 460 महिला पुलिस कर्मियों का दीक्षांत परेड समारोह जिला मुख्यालय स्थित न्यू स्टेडियम फजलगंज में होगा. कार्यक्रम को यादगार व भव्य बनाने की तैयारी बटालियन केंद्र की ओर से की गई है. कार्यक्रम की शुरूआत सुबह साढ़े नौ बजे होगा. दीक्षांत कार्यक्रम का उद्घाटन शाहाबाद प्रक्षेत्र के डीआइजी नवीन चंद्र झा करेंगे.

मौके पर डीएम नवीन कुमार, एसपी वीनित कुमार, डीडीसी शेखर आनंद, डीएफओ मनीष कुमार वर्मा, नगर निगम के नगर आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल, सदर एसडीएम आशुतोष रंजन, एसडीपीओ दिलीप कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे.

एसपी विनीत कुमार के मुताबिक महिला बटालियन केंद्र सासाराम में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली महिला पुलिस कर्मियों का दीक्षांत समारोह (पासिंग आउट) बिहार सैन्य पुलिस केंद्र दो डेहरी में होता था, परंतु इस बार पासिंग आउट कार्य्रकम सासाराम में ही रखा गया है. पासिंग आउट कार्यक्रम के साथ ही रोहतास पुलिस इस नई परंपरा को शुरू करेगी. दीक्षांत कार्यक्रम में 460 प्रशिक्षु महिला पुलिस कर्मी शामिल होंगी. इन प्रशिक्षु का नाइट रूट मार्च, दक्षता जांच समेत अन्य प्रशिक्षण गतिविधियां सासाराम में ही आयोजित की गई थी.

विदित हो कि 12 वर्ष पूर्व सासाराम में बिहार का पहला महिला बटालियन प्रशिक्षण केंद्र खुला था. जिसका उद्घाटन तत्कालीन डीजीपी अभयानंद ने किया था. इस केंद्र में साढ़े चार सौ नवनियुक्त पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षण देने की व्यवस्था है. पिछले वर्ष पहली बार महिला बटालियन केंद्र का स्थापना दिवस मनाया गया था.

Ad*
rohtasdistrict:
Related Post