रोहतास: एट होम कार्यक्रम के तहत स्वतंत्रता सेनानी को किया गया सम्मानित

सासाराम में एसडीएम मनोज कुमार ने बुधवार को राष्ट्रपति द्वारा ‘एट होम कार्यक्रम’ के तहत चयनित स्वतंत्रता सेनानी दूधनाथ सिंह को सम्मानित किया. चयनित स्वतंत्रता सेनानी सासाराम प्रखंड के धौडाढ़ गांव के निवासी हैं. सम्मान के दौरान श्री सिंह के स्वतंत्रता संग्राम में दिए गए योगदान का चर्चा की गयी.

एसडीएम ने कहा कि देश की आजादी में स्वतंत्रता सेनानियों का अहम योगदान रहा है. उसकी बदौलत हम लोग स्वतंत्र भारत में हैं. उन्होंने देश की स्वतंत्रता में शामिल हर स्वतंत्रता सेनानी को नमन किया. कहा कि राष्ट्रपति हर साल 9 अगस्त को राष्ट्रपति भवन में एट होम समारोह आयोजित करते हैं, जिसमें स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किया जाता है. इसी के तहत देशभर में एट होम कार्यक्रम आयोजित होते हैं, जिनमें दूर-दराज में रह रहे स्वतंत्रता सेनानी को सम्मानित किया जाता है. कहा कि इसी के तहत धौडाढ़ में कार्यक्रम आयोजित कर स्वतंत्रता सेनानी दूघनाथ सिंह को सम्मानित किया गया है. उक्त मौके पर बीडीओ जर्नादन तिवारी आदि उपस्थित थे.

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post